झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में फिर से बर्ड फ्लू का कहर! अब तक मारे गए 900 से अधिक पक्षी, पॉल्ट्री फॉर्म के दो स्टाफ आइसोलेट - Bird Flu In Ranchi

Bird Flu In Ramakrishna Farm. रांची में एक बार फिर से बर्ड फ्लू का मामला सामने आया है. यहां अब तक 900 से अधिक पक्षियों को मार दिया गया है. वहीं, बत्तख के 5350 अंडे को नष्ट कर दिया गया है.

bird-flu-outbreak-985-birds-killed-in-ranchi
बत्तख के अंडे को नष्ट करते स्वास्थ्य कर्मी (स्वास्थ्य विभाग)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 22, 2024, 7:55 PM IST

रांची: रांची में एक बार फिर से बर्ड फ्लू का मामला सामने आया है. इसके बाद से स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग और रांची जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में नजर आ रहे हैं. यहां अब तक 179 मुर्गियों, 36 चूजे, 170 बत्तख, बत्तख के 600 बच्चे को मारे जा चुके हैं. वहीं, मोराबादी- बरियातू स्थित रामकृष्ण मिशन आश्रम स्थित पोल्ट्री फार्म में बर्ड फ्लू H5N1 एवियन इन्फ्लुएंजा वायरस की पुष्टि की गई है. इस दौरान रामकृष्ण मिशन के पोल्ट्री फॉर्म में सेवा देने वाले दो कर्मचारियों को आइसोलेट कर दिया गया. वहीं, भारत सरकार के गाइडलाइन के अनुसार संक्रमित पोल्ट्री फार्म के सभी मुर्गियों और बत्तखों को मार दिया जा रहा है.

रांची के जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि अब तक रामकृष्ण मिशन आश्रम के पोल्ट्री फार्म के 179 मुर्गियों, 36 चूजे, 170 बत्तख, बत्तख के 600 बच्चे को मारे जा चुके हैं. इसके अलावा 5350 बत्तख के अंडे को नष्ट कर दिया गया है. जबकि 5 क्विंटल पॉल्ट्री फीड, 3 क्विंटल बत्तख फीड और 500 पीस अंडा ट्रे को नष्ट किया गया है. बर्ड फ्लू के बढ़ते मामलों को देखते हुए रांची के रामकृष्ण मिशन के निदेशक आलोक त्रिवेदी ने रांची सिविल सर्जन को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा कि बीमारी की रोकथाम के लिए विशेष निगरानी की जानी चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि यह संक्रमण मनुष्यों में न फैले.

NHM निदेशक ने रांची सिविल सर्जन को जिला स्तर पर रैपिड रिस्पांस टीम बनाने का आदेश दिया. इसके अलावा NHM निदेशक ने कहा कि जितने भी कर्मचारी संक्रमित मुर्गियों के संपर्क में आए हैं, उन सभी का सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेजे जाएं. रांची के सिविल सर्जन डॉ. प्रभात कुमार ने बताया कि NHM निदेशक के आदेशानुसार प्रभावित इलाके में गाइडलाइन के अनुसार काम किया जा रहा है. दो कर्मचारियों को आइसोलेट कर उनका सैंपल लेकर लैब भेजा जा रहा है. बता दें कि राजधानी में इसी साल अप्रैल महीने में होटवार स्थित पशुपालन विभाग के क्षेत्रीय पोल्ट्री फार्म की मुर्गियों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई थी, लेकिन रांची जिला प्रशासन, पशुपालन विभाग और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त प्रयास से बर्ड फ्लू को फैलने से रोकने में कामयाब रही.

ये भी पढ़ें :रांची के रामकृष्ण मिशन फार्म में बर्ड फ्लू की पुष्टि, पक्षियों और अंडों की खरीद-बिक्री और परिवहन पर रोक

ये भी पढ़ें :रांची में बर्ड फ्लू: दो पशु चिकित्सक सहित पांच कर्मचारियों का लिया गया सैंपल, रिपोर्ट आने तक रहेंगे क्वारंटाइन!

ABOUT THE AUTHOR

...view details