रांची: रांची में एक बार फिर से बर्ड फ्लू का मामला सामने आया है. इसके बाद से स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग और रांची जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में नजर आ रहे हैं. यहां अब तक 179 मुर्गियों, 36 चूजे, 170 बत्तख, बत्तख के 600 बच्चे को मारे जा चुके हैं. वहीं, मोराबादी- बरियातू स्थित रामकृष्ण मिशन आश्रम स्थित पोल्ट्री फार्म में बर्ड फ्लू H5N1 एवियन इन्फ्लुएंजा वायरस की पुष्टि की गई है. इस दौरान रामकृष्ण मिशन के पोल्ट्री फॉर्म में सेवा देने वाले दो कर्मचारियों को आइसोलेट कर दिया गया. वहीं, भारत सरकार के गाइडलाइन के अनुसार संक्रमित पोल्ट्री फार्म के सभी मुर्गियों और बत्तखों को मार दिया जा रहा है.
रांची के जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि अब तक रामकृष्ण मिशन आश्रम के पोल्ट्री फार्म के 179 मुर्गियों, 36 चूजे, 170 बत्तख, बत्तख के 600 बच्चे को मारे जा चुके हैं. इसके अलावा 5350 बत्तख के अंडे को नष्ट कर दिया गया है. जबकि 5 क्विंटल पॉल्ट्री फीड, 3 क्विंटल बत्तख फीड और 500 पीस अंडा ट्रे को नष्ट किया गया है. बर्ड फ्लू के बढ़ते मामलों को देखते हुए रांची के रामकृष्ण मिशन के निदेशक आलोक त्रिवेदी ने रांची सिविल सर्जन को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा कि बीमारी की रोकथाम के लिए विशेष निगरानी की जानी चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि यह संक्रमण मनुष्यों में न फैले.