शिमला:हिमाचल विधानसभा के विंटर सेशन के पहले दिन सरकार राधास्वामी सत्संग ब्यास को राहत देने के लिए लैंड सीलिंग एक्ट में संशोधन से जुड़ा बिल लाएगी. राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी की तरफ से लैंड सीलिंग एक्ट से जुड़ा विधेयक सदन में पेश किया जाएगा, जिस पर सभी की नजरें होंगी. राज्य सरकार राधास्वामी सत्संग डेरा ब्यास को लैंड सीलिंग एक्ट में छूट देने के लिए बिल ला रही है.
लैंड सीलिंग एक्ट में संशोधन के लिए लाए जाने वाले बिल को राजस्व मंत्री जगत नेगी सदन के पटल पर रखेंगे. कुल चार विधेयक लाए जाएंगे. इनमें सबसे अहम लैंड सीलिंग एक्ट में संशोधन वाला विधेयक है. दरअसल, डेरा ब्यास चाहता है कि हमीरपुर के भोटा अस्पताल की जमीन का मालिकाना हक उनकी ही सिस्टर ऑर्गेनाइजेशन महाराज जगत सिंह मेडिकल रिलीफ सोसायटी को दे दिया जाए.
इसके लिए लैंड सीलिंग एक्ट में संशोधन करना जरूरी है. हालांकि सरकार के लिए ये संशोधन कोई आसान काम नहीं है. कारण ये है कि कैबिनेट में भी इस विषय को लेकर मंत्रियों में सहमति नहीं है. हिमाचल में इस समय लैंड सीलिंग एक्ट में केवल एक ही धार्मिक संस्था डेरा ब्यास को छूट मिली हुई है. डेरा ब्यास के पास हिमाचल में छह हजार बीघा जमीन है. पूर्व में 2017 में डेरा ब्यास ने सरकार से सरप्लस जमीन बेचने की छूट भी मांगी थी, लेकिन मामला सिरे नहीं चढ़ा. डेरा ब्यास को लैंड सीलिंग एक्ट में छूट मिली है, लेकिन शर्त ये है कि वो न तो जमीन को ट्रांसफर कर सकती है, न मार्टगेज और ना ही लीज या गिफ्ट डीड.