छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर में एससी समाज ने खोला राहुल गांधी के खिलाफ मोर्चा, पांच साल का मांगा हिसाब

Bilaspur SC community राहुल गांधी के बयानों के खिलाफ सामाजिक कार्यकर्ता और अधिवक्ता जितेंद्र बंजारा ने मोर्चा खोल दिया है. बंजारा का आरोप है कि जब छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार थी तब अनुसूचित जाति की याद राहुल और भूपेश जी को नहीं आई. opens front against Rahul Gandhi

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 13, 2024, 5:59 PM IST

Updated : Feb 13, 2024, 6:14 PM IST

Bilaspur SC community
राहुल गांधी के खिलाफ मोर्चा

राहुल गांधी के खिलाफ मोर्चा

बिलासपुर:न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी लगातार बीजेपी पर हमलावर हैं. राहुल अपने हर भाषण में बीजेपी को जाति जनगणना और पिछड़ी जातियों के साथ भेदभाव करने का आरोप लगा कर कोस रहे हैं. छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी के दिए बयान पर अब बवाल शुरु हो गया है. बिलासपुर के सोशल वर्कर और एससी समाज के नेता जितेंद्र बंजारा ने राहुल के खिलाफ आवाज बुलंद की है. बंजारा ने कहा कि जब पांच सालों तक भूपेश बघेल की सरकार थी तब किसी ने भी पिछड़ी जातियों की सुध नहीं ली. पांच सालों में पिछड़ी जातियों के साथ भूपेश जी की सरकार में जमकर अन्याय हुआ.

राहुल के खिलाफ उठाई आवाज: सामाजिक कार्यकर्ता का आरोप है कि भूपेश बघेल की सरकार के दौरान 267 फर्जी जाति प्रमाण पत्र की मदद से लोगों ने नौकरियां पाईं. अनुसूचित जाति के छात्रों ने इस अन्याय के खिलाफ आवाज बुलंद की, विधानसभा के आगे अर्धनग्न प्रदर्शन किया. सरकार ने फर्जी प्रमाण पत्रों के आधार पर नौकरी पाने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की. सरकार ने उल्टे उन लोगों पर कार्रवाई की जो पीड़ित थे और न्याय मांग रहे थे. कांग्रेस के नेता अब किस मुंह से अनुसूचित जाति के लोगों की लड़ाई लड़ने की बात कर रहे हैं.

कांग्रेस की सरकार के दौरान कवर्धा में सतनामी समाज के सम्मान के प्रतीक जय स्तंभ को तोड़ा गया तब कांग्रेस कहां थी. बिलासपुर के नेहरू नगर में जयस्तंभ पर गुरु घासीदास जी के नाम से स्कूल संचालित था. सरकार ने सड़क चौड़ीकरण के नाम पर उसे तोड़ दिया. इतना सब होने के बाद भी राहुल गांधी किस मुंह से पिछड़ों को न्याय दिलाने की बात कह रहे हैं. राहुल गांधी और कांग्रेस की ये यात्रा पूरी तरह से औचित्यहीन है. एससी समाज के युवा न तो कांग्रेस के साथ है नहीं बीजेपी के साथ. दोनों ही राजनीतिक दलो ने सियासत के नाम पर हम लोगों को लूटा है. बीजेपी और कांग्रेस हमें सिर्फ वोट बैंक मानती है और कुछ नहीं.- जितेंद्र बंजारा, एससी समाज के नेता

एससी समाज ने की निंदा:कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए एससी समाज के लोगों ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में हमारा आरक्षण और कम कर दिया गया. हम लोगों को पहले 16 फीसदी आरक्षण मिलता था उसे घटाकर 12 फीसदी कर दिया गया. सरकारी सेवा में पदोन्नति में आरक्षण की मांग को भी अनसुना कर दिया गया.

किसान आंदोलन के बीच राहुल गांधी और खड़गे ने गर्माया एमएसपी का मुद्दा, बोले सरकार बनी तो MSP को देंगे कानूनी दर्जा
आदिवासी हिंदुस्तान के पहले मालिक है, लेकिन BJP ने नया शब्द निकाला है वनवासी: राहुल गांधी
मोदी जी आप कुछ भी बेचो, लेकिन देश मत बेचो, डेमोक्रेसी पर इनका भरोसा नहीं : मल्लिकार्जुन खड़गे
Last Updated : Feb 13, 2024, 6:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details