छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर में 10 मवेशियों को वाहन ने रौंदा, गौ सेवकों ने किया अंतिम संस्कार - Bilaspur Road Accident

बिलासपुर जिले के धूमा सिलपहरी नेशनल हाइवे बाईपास में आधा दर्जन से अधिक मवेशियों को कुचले जाने की घटना सामने आई है. सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. गौ सेवकों की शिकायत पर पुलिस ने आज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरु की है.

BILASPUR ROAD ACCIDENT
मवेशियों को कुचला (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 16, 2024, 7:28 PM IST

Updated : Jul 16, 2024, 7:46 PM IST

घटना पर पुलिस अधिकारी का बयान (ETV Bharat)

बिलासपुर : जिले के धूमा सिलपहरी नेशनल हाइवे बायपास से दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है. एक अज्ञात वाहन ने बड़ी संख्या में मवेशियों को रौंदा दिया और मौके से फरार हो गया है. इस घटना में 7 गायों की मौत हो गई है. इसकी सूचना मिलने पर गौ सेवक और पुलिस मौके पर पहुंचे. जिसके बाद गौ सेवकों ने मवेशियों का अंतिम संस्कार किया.

मवेशियों को कुचलकर फरार हुआ अज्ञात वाहन : जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को धूमा सिलपहरी नेशनल हाइवे पर रात के समय किसी अज्ञात वाहन ने छोटे बड़े करीब 6 से 7 मवेशियों को कुचल दिया और फरार हो गया. इनमें एक गर्भवती मवेशी के पेट में ही बच्चा खत्म हो गया. साथ ही छोटे-छोटे मवेशी के बच्चों की भी घटना में दर्दनाक मौत हो गई. इसकी सूचना मिलते ही बिलासपुर गौ सेवा धाम की टीम फौरन घटनास्थल पर पहुंची. वहीं सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची.

"हमें पशुधन को ठोकर मारने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस की टीम फौरन मौके पर पहुंची. घटना में 6 से 7 पशुधन की हानि हुई है. अज्ञात वाहन की ठोकर से पशुधन की मौत हुई है. शिकायत मिलने पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी." - विजय चौधरी, टीआई, सिरगिट्टी थाना

गौ सेवकों ने किया अंतिम संस्कार : घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने गौ सेवकों की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है. वहीं गौ सेवकों ने मिलकर मृत मवेशियों का अंतिम संस्कार किया. इस दौरान गौ सेवक गोपाल किशन यादव ने कहा, "सरकार को इन गौवंशों के लिए कुछ करना चाहिए. उनकी योजना सिर्फ कागजों तक सीमित न रहे. इन गौ वंशों के लिए कुछ अभ्यारण्य बनाने के लिए पहल करें, ताकि इस तरह की घटना सड़कों पर न घटे."

इस नेशनल हाइवे पर इसी जगह पर मवेशियों को कुचले जाने का यह तीसरा मामला है. इससे पहले भी इसी तरह की दो घटनाओं में करीब 15 मवेशियों की जान चली गई थी. इस दौरान सहित बड़ी संख्या में गौ सेवक घटनास्थल पर उपस्थित रहे.

मां की ममता के आगे प्यार का नशा पड़ा भारी, जानिए क्या है पूरा मामला - Kondagaon Women Missing Case
कोरिया 11 फीट लम्बे अजगर को देख मचा हड़कंप, रेस्क्यू कर घने जंगल में छोड़ा - python Found in Korea
नक्सलियों को हार्डकोर झटका, 20 लाख के चार इनामी माओवादियों का सरेंडर, लाल आतंक को पहुंची गहरी चोट - Naxalism in Chhattisgarh
Last Updated : Jul 16, 2024, 7:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details