बिलासपुर/ गौरेला पेंड्रा मरवाही: छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर से अयोध्या राम मंदिर के दर्शन के लिए राम भक्तों का जत्था रवाना हुआ. आस्था स्पेशल ट्रेन के जरिए रामभक्तों को ट्रेन से रवाना किया गया. इस दौरान रामलला के दर्शन को लेकर रामभक्तों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. रेलवे की तरफ से श्रद्धालुओं को तिलक लगाकर ट्रेन में बिठाया गया.
आस्था स्पेशल ट्रेन से श्रद्धालुओं को किया गया रवाना: श्रद्धालुओं को आस्था स्पेशल ट्रेन के जरिए रवाना किया गया. बिलासपुर से ट्रेन सीधे अयौध्या धाम के लिए रवाना हुई है. रामलला का दर्शन कराने के उदेश्य से साय सरकार ने रामलला दर्शन योजना लॉन्च की थी. उसके बाद से लगातार तीसरा जत्था ट्रेन के जरिए अयोध्या राम लला दर्शन के लिए रवाना हो चुका है. बिलासपुर स्टेशन से दोपहर 3 बजे ट्रेन रवाना हुई. इससे पहले यहां भाजपा के पदाधिकारी ने राम भक्तों का स्टेशन में जोरदार स्वागत किया. उन्हें तिलक लगाकर रवाना किया. इस दौरान पूरा स्टेशन भक्ति मय नजर आ रहा था और प्लेटफार्म पर भगवान राम के जयकारे लगा रहे थे. गौरेला पेड्रा मरवाही से भी रामभक्त अयोध्या के लिए रवाना हुए हैं. पेंड्रारोड़ रेलवे स्टेशन से 103 राम भक्त रवाना हुए हैं.
कहां से कितने श्रद्धालु गए अयोध्या: बिलासपुर संभाग से कुल 1241 राम भक्त ट्रेन में सवार हुए. गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 103 श्रद्धालु इस ट्रेन में बैठे. दर्शन के लिए जा रहेरामलला के दर्शन को लेकर लोगों का उत्साह और उमंग देखते ही बन रहा था. दर्शन को लेकर उनके चेहरे की खुशी बयां हो रही थी.