बिलासपुर : जिले के सरकंडा थाना क्षेत्र में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. ठगी करने वाली महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोप है कि मंत्रालय में नौकरी दिलाने के नाम पर साढ़े चार लाख की ठगी की गई है. फिलहाल, आरोपी महिला को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है.
नौकरी लगाने के नाम पर की ठगी : बिलासपुर जिले के सरकंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत पाटलीपुत्र कालोनी राजकिशोर नगर में प्रार्थी शरद चन्द्र वर्मा रहता है. 11 नवंबर 2024 को उसने थाने पहुंचकर उसने लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया. शिकायत में बताया कि उसकी पत्नि जिला अस्पताल बिलासपुर में नर्स के पद पर काम करती है. जहां मंजू पाटले नाम की महिला भी नर्स है. उसकी पत्नि का मंजू पाटले के साथ अच्छी जान पहचान है.
नौकरी की उम्मीद दिए लाखों रुपए : प्रार्थी शरद चन्द्र वर्मा ने बताया कि 2022 में उसकी पत्नी हॉस्पिटल के स्टाफ के साथ रायपुर पिकनिक पर गई थी. इस दौरान मंजू पाटले ने सतीश कुमार सोनवानी नाम के एक व्यक्ति से उसे मिलवाया. मूंजू ने बताया कि सतीश मंत्रालय रायपुर में अधिकारी है और नौकरी लगाने की बात कही. मंजू पाटले की बातों में भरोसा कर मंत्रालय में नौकरी की उम्मीद से महिला ने अलग अलग किस्तों में सतीश सोनवानी को पैसे भेजा. महिला ने गूगल पे एकाउण्ट पर कुल 4 लाख 59 हजार 551 रुपये ऑनलाईन ट्रांसफर किए.