छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मंत्रालय में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी, आरोपी महिला गिरफ्तार - BILASPUR FRAUD CASE

बिलासपुर जिले के सरकंडा थाना क्षेत्र में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाली महिला ठग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

Fraud in the name of getting job
नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 12, 2024, 10:52 PM IST

बिलासपुर : जिले के सरकंडा थाना क्षेत्र में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. ठगी करने वाली महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोप है कि मंत्रालय में नौकरी दिलाने के नाम पर साढ़े चार लाख की ठगी की गई है. फिलहाल, आरोपी महिला को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है.

नौकरी लगाने के नाम पर की ठगी : बिलासपुर जिले के सरकंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत पाटलीपुत्र कालोनी राजकिशोर नगर में प्रार्थी शरद चन्द्र वर्मा रहता है. 11 नवंबर 2024 को उसने थाने पहुंचकर उसने लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया. शिकायत में बताया कि उसकी पत्नि जिला अस्पताल बिलासपुर में नर्स के पद पर काम करती है. जहां मंजू पाटले नाम की महिला भी नर्स है. उसकी पत्नि का मंजू पाटले के साथ अच्छी जान पहचान है.

नौकरी की उम्मीद दिए लाखों रुपए : प्रार्थी शरद चन्द्र वर्मा ने बताया कि 2022 में उसकी पत्नी हॉस्पिटल के स्टाफ के साथ रायपुर पिकनिक पर गई थी. इस दौरान मंजू पाटले ने सतीश कुमार सोनवानी नाम के एक व्यक्ति से उसे मिलवाया. मूंजू ने बताया कि सतीश मंत्रालय रायपुर में अधिकारी है और नौकरी लगाने की बात कही. मंजू पाटले की बातों में भरोसा कर मंत्रालय में नौकरी की उम्मीद से महिला ने अलग अलग किस्तों में सतीश सोनवानी को पैसे भेजा. महिला ने गूगल पे एकाउण्ट पर कुल 4 लाख 59 हजार 551 रुपये ऑनलाईन ट्रांसफर किए.

पैसे नहीं लौटाने पर दर्ज कराया एफआईआर : काफी समय बीत जाने के बाद भी नौकरी नहीं लगने पर महिला ने मंजू पाटले से पैसे लौटाने को कहा, जिस पर वह टाल मटोल करने लगी. वही सतीश सोनवानी ने भी पैसे लौटाने को लेकर कोई जवाब नहीं दे रहा था. फिर दोनो ने उनका फोन नम्बर ब्लॉक कर दिया. जिसके बाद पीड़ित महिला के पति शरद चन्द्र वर्मा ने सरकंडा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई.

महिला से नौकरी लगाने के नाम पर ठगी की गई थी. रिपोर्ट पर टीम तैयार कर आरोपिया मंजू पाटले को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है. : सिद्धार्थ बघेल, सरकंडा सीएसपी, बिलासपुर

बिलासपुर के सरकंडा थाना पुलिस ने शिकायत मितने के बाद आरोपी सतीश और मंजू के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर पतासाजी शुरु की. पुलिस ने अलग टीम तैयार कर आरोपी मंजू पाटले को विधिवत गिरफ्तार किया. जिसके बाद उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है.

ड्रग ऑफिसर बनकर पहुंचा ठग, साढ़े 7 लाख वसूल कर हुआ फरार
जनजातीय गौरव दिवस समारोह, 5 राज्यों के आदिवासी नर्तक दल पहुंचे रायपुर
धान खरीदी से पहले तस्कर हुए एक्टिव, बेमेतरा में बड़ी कार्रवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details