हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पंजाब के दो पर्यटकों ने शिमला के टैक्सी ड्राइवर का किया अपहरण, लूटपाट के बाद उतारा मौत के घाट ! - Shimla Taxi Driver murder case

Shimla taxi driver kidnapping and murder case: शिमला के टैक्सी ड्राइवर के अपहरण और हत्या मामले में बिलासपुर पुलिस ने पंजाब के दो पर्यटकों को लुधियाना से गिरफ्तार किया है. पढ़िए पूरी खबर...

शिमला टैक्सी ड्राइवर अपहरण और हत्या मामला
शिमला टैक्सी ड्राइवर अपहरण और हत्या मामला (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 29, 2024, 10:53 PM IST

Updated : Jun 30, 2024, 10:38 AM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश की बिलासपुर पुलिस ने शिमला के टैक्सी ड्राइवर अपहरण और हत्या मामले में आरोपी पंजाब के दो पर्यटकों को लुधियाना से गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार इन पर्यटकों पर टैक्सी ड्राइवर से लूटपाट करने और उसकी हत्या कर नहर में फेंकने का आरोप है. मामले में पुलिस ने दोनों आरोपी पर्यटकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

मामले में बिलासपुर डीएसपी मदन धीमान ने जानकारी दी. उन्होंने कहा कि दोनों आरोपियों को पुलिस ने लुधियाना से गिरफ्तार किया है. दोनों यूपी भागने की फिराक में थे. वहीं, पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होंने टैक्सी चालक के पास से 15,000 रुपये छीन लिया और फिर गमछे से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. जिसके बाद दोनों आरोपियों ने टैक्सी ड्राइवर की लाश किरतपुर नहर में फेंक दी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बता दें कि 24 जून को ट्रैवल एजेंट देशराज रनौत ने शिमला सदर थाना पुलिस को शिकायत दी कि उसके पिता हरि कृष्ण रनौत का पंजाब से आए दो पर्यटकों ने अपहरण कर लिया है. देशराज की शिकायत पर पुलिस ने थाना सदर में जीरो एफआईआर दर्ज कर ली. देशराज रनौत ने अपनी शिकायत में बताया था कि 24 जून को उसके पिता पंजाब के लुधियाना से आए दो पर्यटकों को अपनी टैक्सी में शिमला से मनाली लेकर गए थे. वहीं, 25 जून को वह दोनों पर्यटकों को अपनी ऑल्टो कार (HP 01A 5150) में लेकर मनाली से वापस आ रहे थे. इस दौरान रात करीब 8:20 बजे देशराज की अपने पिता से बात हुई थी. देशराज के पिता ने बताया कि वे लोग अभी बरमाणा के पास हैं और जल्द ही शिमला पहुंचने वाले हैं, लेकिन वो शिमला नहीं पहुंचे हैं.

देशराज ने शक जताया कि टैक्सी में सवार दोनों सैलानियों ने उनके पिता का अपहरण कर लिया है. वहीं, मामले में शिमला पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज कर बिलासपुर के बरमाणा थाने को भेज दी थी. क्योंकि हरि कृष्ण रनौत बरमाणा के आसपास से लापता थे. मामले में लापता हरि कृष्ण रनौत की तलाश के लिए बिलासपुर पुलिस ने एसआईटी टीम गठित कर जांच तेज कर दी थी.

जानकारी के अनुसार आखिरी बार फोन की जिस जगह लोकेशन मिली थी, वहां पर तीन दिनों से हरि कृष्ण को पुलिस और परिजन उनकी तलाश कर रहे थे. लेकिन टैक्सी चालक का कोई सुराग हाथ नहीं लगा. जिसके बाद पुलिस ने हरि कृष्ण की गाड़ी लुधियाना में ट्रेस की. बताया जा रहा है कि गाड़ी में खून के धब्बे भी मिले हैं. बिलासपुर पुलिस ने दोनों पर्यटकों को आज लुधियाना से गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें: पंजाब के पर्यटकों पर शिमला के टैक्सी चालक का अपहरण करने का आरोप, लुधियाना में ट्रेस हुई गाड़ी

Last Updated : Jun 30, 2024, 10:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details