बिलासपुर: दुबई भागने की फिराक में एयरपोर्ट पहुंचे दुष्कर्मी के आरोपी को पुलिस ने अरेस्ट किया है.आरोपी दुष्कर्म के बाद गिरफ्तारी के डर से दुबई भाग रहा था.लेकिन उसकी एक गलती ने आज उसे सलाखों के पीछे पहुंचा दिया.ये पूरा मामला सरकंडा थाना क्षेत्र के मोपका चौकी के अंतर्गत का है.जहां रहने वाली एक युवती ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई थी.
कैसे दिया झांसा :पुलिस के मुताबिक ओडिशा के गंजाम जिला के थाना पांडा क्षेत्र में रहने वाले युवक ने बिलासपुर की एक युवती से दोस्ती की.सोशल मीडिया के जरिए दोनों का प्यार परवान चढ़ा. दोनों जब एक दूसरे को अच्छे से जानने लगे तो साल 2022 में अप्रैल महीने में युवक युवती से मिलने के लिए बिलासपुर आया. जहां वो मोपका के एक होटल में ठहरा.इसी होटल में मिलने के लिए युवक ने युवती को बुलाया.युवती जब होटल के कमरे में पहुंची तो युवक ने उसे प्रपोज किया. युवक ने युवती को भरोसा दिलाया कि वो उससे प्यार करता है और जल्द ही शादी करेगा.
शादी की बात कहकर किया दुष्कर्म : इस दौरान युवक ने युवती से कहा कि वो जल्द ही विदेश में सेटल हो जाएगा और अपने साथ शादी के बाद उसे ले जाएगा.इस दौरान युवती को भरोसे में लेने के लिए आरोपी ने अपने परिवार की सारी जानकारी उसे दी.साथ ही उसके परिवार के बारे में जाना.इस दौरान युवक ने युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाने की इच्छा जताई.जिस पर युवती ने आरोपी पर भरोसा करते हुए उसे अपना सबकुछ सौंप दिया.
आरोपी शादी की बात पर बनाने लगा बहाने : युवती से संबंध बना लेने के बाद आरोपी युवक मोपका से चला गया.इस दौरान कुछ दिनों तक उससे युवती की फोन पर ही बातें होती रही.लेकिन जब भी युवती शादी की बात कहती तो युवक टाल देता.ऐसा करते हुए एक साल से ज्यादा का समय बीत गया. जब युवती ने युवक से शादी का करने का दबाव बनाया तो उसने इनकार कर दिया. इसके बाद युवती ने मोपका चौकी में दुष्कर्म की शिकायत दर्ज करा दी.इधर युवक को जब थाने में रिपोर्ट की जानकारी लगी तो वो भागने का प्लान करने लगा. जिसकी जानकारी पुलिस तक पहुंची.पुलिस ने जानकारी मिलने के बाद आरोपी को भागने से पहले एयरपोर्ट पर ही दबोच लिया.
युवक ओड़िशा से दुबई जाने के लिए मुंबई एयरपोर्ट वीजा तैयार करवाने पहुंचा था. वहां से 28 नवंबर को दुबई जाने वाला था. जानकारी मिलने पर आरोपित युवक को गिरफ्तार का न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है- सिद्धार्थ बघेल,एएसपी
कैसे हुआ दुष्कर्मी अरेस्ट :युवक ने विशाखापट्टनम से युवती को मुंबई जाने की जानकारी दे दी.इस दौरान उसने कहा कि वो मुंबई से दुबई चला जाएगा.युवती को जैसे ही इस बात की जानकारी लगी तो वो थाने पहुंची और आरोपी के भागने की जानकारी पुलिस को साझा की. इसके बाद एसपी रजनेश सिंह ने मोपका चौकी पुलिस को तत्काल आरोपी को गिरफ्तार करने निर्देश दिए. इसके बाद चौकी प्रभारी एस आई रामनरेश यादव और कांस्टेबल दीपक खांडेकर मुंबई गए. जहां आरोपी छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट में मिला. उसे पकड़कर बिलासपुर लाया गया.