बिलासपुर:शहर के सरकंडा थाना क्षेत्र स्थित कालीबाड़ी गली में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. लिव इन रिलेशनशिप में रहने वाले युवक ने अपनी महिला साथी पर चाकू से हमला किया है. महिला को गंभीर हालत में बिलासपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
प्रेमी ने प्रेमिका को चाकू मारा: प्रारंभिक जांच में पता चला है कि प्रेमी का नाम सनद कश्यप है और जिस पर हमला किया गया है उसका नाम नीलू कश्यप है. दोनों लंबे समय से साथ रहते थे. दोनों ही तलाकशुदा हैं और लिव इन रहते थे. फिलहाल ये आशंका जताई जा रही है कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ जिसके बाद प्रेमी ने अपनी प्रेमिका पर चाकू से हमला कर दिया.