छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बुर्का पहनकर भाग रहा कांग्रेस नेता अकबर खान गिरफ्तार आत्महत्या केस में आरोपी - Congress leader Akbar Khan - CONGRESS LEADER AKBAR KHAN

कांग्रेस नेता अकबर खान बीते दो साल से फरार चल रहा था. रविवार को बिलासपुर पुलिस ने उसे उस वक्त गिरफ्तार कर लिया. जब वह बुर्का में छिपकर भागने की कोशिश कर रहा था.

CONGRESS LEADER AKBAR KHAN
कांग्रेस नेता अकबर खान गिरफ्तार

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 14, 2024, 11:08 PM IST

कांग्रेस नेता अकबर खान गिरफ्तार

बिलासपुर: बिलासपुर की सरकंडा पुलिस ने दो साल से फरार कांग्रेस नेता अकबर खान को गिरफ्तार कर लिया है. अकबर खान पर कांग्रेस नेता रज्जब अली को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा था. उसके बाद से वह लगातार फरार चल रहा था. इस केस में एक और शख्स अभी फरार चल रहा है. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. साल 2022 में कांग्रेस नेता रज्जब अली की मौत के बाद पुलिस ने अकबर खान के खिलाफ केस दर्ज किया था. पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए वह लगातार फरारी काट रहा था.

साल 2022 के केस में हुई कार्रवाई: बिलासपुर पुलिस ने साल 2022 के केस में कार्रवाई की है. अक्टूबर 2022 में चांटीडीह के कांग्रेस नेता रज्जब अली ने आत्महत्या कर ली. मौके से तत्कालीन सीएम के नाम एक सुसाइड नोट मिला था. जिसमें रज्जब अली ने प्रताड़ना का जिक्र किया था. इसमें अकबर खान के खिलाफ धमकाकर जमीन हड़पने का आरोप रज्जब अली ने लगाया था. उसके बाद से ही पुलिस इस केस में लगातार काम कर रही थी. इस केस में कांग्रेस नेता अकबर खान और तैय्यब हुसैन के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया था. लेकिन उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई थी, पुलिस रिकॉर्ड में उन्हें फरार बताया जा रहा था.वहीं अकबर खान को पिछले कुछ समय से अपनी गिरफ्तारी की जानकारी लग गई थी. इसके बाद से वह फरार चल रहा था.

गुप्त सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई: रविवार को पुलिस को पता चला कि अकबर खान अपने घर आया है. पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए जाल बिछाया. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो अकबर खान बुर्का पहनकर फरार हो रहा था. लेकिन वह पुलिस को चकमा देने में कामयाब नहीं हो सका और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

छत्तीसगढ़ क्राइम स्टोरी: बालोद में टुकड़ों में मिला महिला का शव, दुर्ग में लाखों की ठगी से हड़कंप

छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ रहा अपराध, जीपीएम में रेप के आरोपी पकड़ाए, भिलाई में चोर और ठग सक्रिय

छत्तीसगढ़ में वारदात की वो खबरें जिसने बनाई सुर्खियां, एक क्लिक में जानिए क्राइम न्यूज

ABOUT THE AUTHOR

...view details