बिलासपुर : जिले में जमीन विवाद के चलते एक भाई ने अपने ही सगे भाई को मौत के घाट उतार दिया है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस ने हत्या के आरोपी बड़े भाई और उसके बेटे को गिरफ्तार किया और आगे कार्रवाई कर रही है. यह घटना सीपत थाना क्षेत्र का है.
जमीन विवाद में भाई की हत्या : जिले के सीपत थाना पुलिस के मुताबिक, सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम राख के रहने वाले नवल किशोर और उसके छोटे भाई मनोहर अंगारे के बीच पिछले कुछ महीनों से अवैध जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. जिसमें आए दिन दोनों के बीच में आपसी विवाद होता था. इसी तरह उनका विवाद एक बार फिर गुरुवार को गांव के ही डैम मोहल्ले में हुआ. इस दौरान विवाद अचानक हाथापाई में बदल गया.