जशपुर :पत्थलगांवपुलिस ने बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है.पुलिस ने गिरोह के पास से 24 बाइक जब्त की है.जिसकी कीमत 9 लाख के करीब है.पुलिस ने इस मामले में 6 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.जिन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है.
सरगुजा से धराया मास्टर माइंड : बाइक चोरों को पकड़ने के लिए गठित की गई टीम ने सरगुजा जिले के बागे अकरम नाम के युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की. जिसमें उसने दो साथियों के साथ मिलकर बाइक चोरी करने और फिर उसे बेचने की बात कबूली. आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की बाइक खरीदने वाले तीनों आरोपियों को पुलिस ने दबोचा.थाने लाकर जब पुलिस ने सभी से पूछताछ की तो 24 चोरी की बाइक बरामद हुई.
''चोरी की सभी मोटरसाइकिल जशपुर जिले के अलावा रायगढ़, अंबिकापुर, कोरबा और सरगुजा जिले से चोरी की गई थी. इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 379, 411,413,414 और 34 के तहत अपराध दर्ज किया है. सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है.'' -शशिमोहन सिंह,एसपी