कुचामनसिटी.कुचामन पुलिस ने बाइक चोरी मामले में एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां उसे एक दिन की रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई, जिसमें कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. पुलिस की ओर से बताया गया कि क्षेत्र में 10 बाइक चोरी का मामला सामने आया था. उसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक चोर को गिरफ्तार किया. उससे पूछताछ में कई अन्य चोरी की वारदातों का भी खुलासा हुआ है. साथ ही आरोपी ने अपने कुछ साथियों के भी नाम बताए हैं, जिनकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है.
थाना अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि आरोपी की शिनाख्त पलाड़ा निवासी मनीष रेगर के रूप में हुई है. आरोपी ने पूछताछ में चोरी की वारदातों को अंजाम देने की बात कबूली है. साथ ही उसने बताया कि आरोपी ने चोरी की वारदातों में शामिल अपने अन्य साथियों के नाम भी बताए हैं, जिनके साथ वो मिलकर बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देता था. थाना अधिकारी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ में इलाकेवार चोरी की जानकारियां भी सामने आई है. ऐसे में अब पुलिस उन इलाकों में पता लगा रही है कि वहां कोई वाहन चोरी की घटना तो नहीं हुई है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार वाहन चोर के सहयोगियों को पड़ने के लिए पुलिस टीम लगातार प्रयास कर रही है, जिन्हें जल्द ही दबोच लिया जाएगा.