राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कुचामन पुलिस के हत्थे चढ़ा बाइक चोर, पूछताछ में हुए कई चौंकाने वाले खुलासे - Kuchaman Police Action - KUCHAMAN POLICE ACTION

Bike Theft Case, कुचामन पुलिस ने बाइक चोरी मामले में एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया. वहीं, पूछताछ में आरोपी ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए. साथ ही अपने सहयोगियों के भी नाम बताए हैं, जिसके आधार पर पुलिस उनकी तलाश कर रही है.

Bike Theft Case
कुचामन पुलिस के हत्थे चढ़ा बाइक चोर (ETV BHARAT Kuchaman City)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 2, 2024, 5:22 PM IST

कुचामनसिटी.कुचामन पुलिस ने बाइक चोरी मामले में एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां उसे एक दिन की रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई, जिसमें कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. पुलिस की ओर से बताया गया कि क्षेत्र में 10 बाइक चोरी का मामला सामने आया था. उसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक चोर को गिरफ्तार किया. उससे पूछताछ में कई अन्य चोरी की वारदातों का भी खुलासा हुआ है. साथ ही आरोपी ने अपने कुछ साथियों के भी नाम बताए हैं, जिनकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है.

थाना अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि आरोपी की शिनाख्त पलाड़ा निवासी मनीष रेगर के रूप में हुई है. आरोपी ने पूछताछ में चोरी की वारदातों को अंजाम देने की बात कबूली है. साथ ही उसने बताया कि आरोपी ने चोरी की वारदातों में शामिल अपने अन्य साथियों के नाम भी बताए हैं, जिनके साथ वो मिलकर बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देता था. थाना अधिकारी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ में इलाकेवार चोरी की जानकारियां भी सामने आई है. ऐसे में अब पुलिस उन इलाकों में पता लगा रही है कि वहां कोई वाहन चोरी की घटना तो नहीं हुई है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार वाहन चोर के सहयोगियों को पड़ने के लिए पुलिस टीम लगातार प्रयास कर रही है, जिन्हें जल्द ही दबोच लिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें -घर के बाहर खड़ी बाइक चोरी, वारदात CCTV में कैद - Bike Stolen In Alwar

सीआई ने बताया कि इस मामले में अन्य आरोपियों के गिरफ्तार होने के बाद वाहन चोरी की अन्य वारदातों का भी खुलासा हो सकेगा. वहीं, पूछताछ के बाद आरोपी को कोर्ट में फिर से पेश किया गया, जहां से उसे परबतसर कारागृह भेज दिया गया. इधर, अब एक अन्य मामले में उसे जल्द ही प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया जाएगा.

चोरी की बाइक खरीदने वाला गिरफ्तार :मामले की जांच कर रहे हेड कांस्टेबल रामदेव ने बताया कि शातिर मनीष से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने एक अन्य शख्स को गिरफ्तार किया है, जो चोरी की बाइक खरीदता था. उन्होंने बताया कि मारोठ थाना क्षेत्र निवासी मुनेश पुत्र ईश्वरलाल ने आरोपी मनीष से ढाई हजार में एक चोरी की बाइक खरीदी थी. वहीं, आरोपी को पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया गया, जहां उसे जेल भेज दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details