राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर सहित तीन स्थानों से उड़ाई थी 11 मोटरसाइकिल, 2 खरीदारों सहित 4 गिरफ्तार - 11 stolen bikes recovered

चित्तौड़गढ़ की शहर कोतवाली पुलिस ने एक वाहन चोर गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनमें 2 वाहन चोर और 2 चोरी के वाहन खरीदने वाले भी हैं. आरोपियों से चोरी की गई 11 बाइक्स भी बरामद की गई हैं.

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 28, 2024, 9:07 PM IST

4 arrested in bike theft cases
वाहन चोर गैंग के सदस्य गिरफ्तार (ETV Bharat Chittorgarh)

चित्तौड़गढ़. शहर कोतवाली पुलिस ने बाइक चोरी की एक बड़ी गैंग का पर्दाफाश किया है. दो खरीददारों सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों से चोरी की गई 11 बाइक बरामद हो चुकी है. इन लोगों ने चित्तौड़गढ़, मण्डफिया के साथ जयपुर में भी दुपहिया वाहनों पर हाथ मारने की वारदात कबूल कर ली.

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि 29 अप्रैल को जेल के पीछे कॉलोनी एवं अगले दिन शास्त्रीनगर से 2 मोटरसाइकिल चोरी की रिपोर्ट के कोतवाली थाने पर दर्ज हुई थी. पुलिस टीम ने शहर के प्रमुख मार्गों के सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण कर तकनीकी साक्ष्य एवं ह्यूमन इंटेलिजेंस का उपयोग करते हुए मोटरसाइकिल चोरी की घटना कारित करने वालों की पहचान कीरखेडा थाना कोतवाली निवासी देवराज पुत्र मुकेश कीर व नरेन्द्र उर्फ रोमन पुत्र लक्ष्मण कीर के रुप में की.

पढ़ें:बाइक चोरी गैंग का खुलासा, तीन युवक गिरफ्तार, 14 मोटर साइकल बरामद - Bike thief gang caught

दोनों को गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ की गई, तो चित्तौड़गढ़ मंडफिया और जयपुर से 11 मोटरसाइकिल चुराने की वारदातें कबूल कर ली. चोरी की मोटरसाइकिल के खरीदार त्रेष्ठा थाना गंगरार निवासी कैलाश गुर्जर पुत्र माना उर्फ मन्नालाल गुर्जर व गोपालनगर थाना कोतवाली निवासी मुरली पुत्र बाबु तेली को गिरफ्तार कर चोरी की 11 मोटर साइकिलें बरामद की हैं. मामले में आरोपी देवराज कीर एवं कैलाश गुर्जर को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जया, जबकि नरेन्द्र उर्फ रोमन एवं मुरली तेली को न्यायालय से रिमांड पर लिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details