चित्तौड़गढ़. शहर कोतवाली पुलिस ने बाइक चोरी की एक बड़ी गैंग का पर्दाफाश किया है. दो खरीददारों सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों से चोरी की गई 11 बाइक बरामद हो चुकी है. इन लोगों ने चित्तौड़गढ़, मण्डफिया के साथ जयपुर में भी दुपहिया वाहनों पर हाथ मारने की वारदात कबूल कर ली.
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि 29 अप्रैल को जेल के पीछे कॉलोनी एवं अगले दिन शास्त्रीनगर से 2 मोटरसाइकिल चोरी की रिपोर्ट के कोतवाली थाने पर दर्ज हुई थी. पुलिस टीम ने शहर के प्रमुख मार्गों के सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण कर तकनीकी साक्ष्य एवं ह्यूमन इंटेलिजेंस का उपयोग करते हुए मोटरसाइकिल चोरी की घटना कारित करने वालों की पहचान कीरखेडा थाना कोतवाली निवासी देवराज पुत्र मुकेश कीर व नरेन्द्र उर्फ रोमन पुत्र लक्ष्मण कीर के रुप में की.