करनाल: राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर आज दिनदहाड़े एक बड़ी लूट को अंजाम दिया गया है. घटना नीलोखेड़ी और तरावड़ी के बीच की है, जहां कंबाइन मशीन का मालिक धान कटाई के पैसे किसानों से लेकर अपने गांव जा रहा था. इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग 44 की सर्विस लाइन पर दो नकाबपोश बदमाशों ने 1 लाख 20 हजार रुपए की लूट को अंजाम दिया है. वारदात के बाद दोनों लुटेरे मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और सीआईए की टीमें मौके पर पहुंची और घटना से जुड़े साक्ष्य जुटाएं.
छीनाझपटी करके लूट ली नकदी : पीड़ित व्यक्ति कुलदीप का कहना है कि वो जींद जिले का रहने वाला है. उसने नीलोखेड़ी इलाके में धान कटाई की थी. वो करनाल जिले के नीलोखेड़ी कस्बे के गांव पूजम से कंबाइन मशीन की रिकवरी के पैसे लेकर स्पेयर पार्ट्स लेने तरावड़ी आ रहा था. इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने उसके साथ छीनाझपटी करते हुए नकदी लूट ली. उसने अंदेशा जताया कि जहां से उसने पैसे लिए हैं, हो सकता है कि बदमाश वहीं से उनके पीछे लगे हो, लेकिन उन्होंने इस पर ध्यान नहीं दिया.