बहरोड. जिले के हरसौरा में मंगलवार की सुबह पुत्रवधू को बीएड का पेपर दिलाने जा रहे ससुर और पुत्रवधू की सड़क हादसे में मौत हो गई. दोनों मृतकों के शवों को हरसौरा मोर्चरी में रखवाया गया है. बाइक सवार टक्कर के बाद उछलकर दूर जा गिरे थे, जबकि बाइक ईको गाड़ी के सामने वाले सीसे के अंदर जा घुसी. टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक पूरी तरह से चकनाचूर हो गई
हरसौरा थाना प्रभारी प्रदीप यादव ने बताया कि क्षेत्र के माजरा गांव के पास आज सुबह बाइक पर पुत्रवधू को पेपर दिलाने बहरोड़ के भीटेड़ा कॉलेज ले जा रहे ससुर की बाइक को तेज गति से आ रही ईको गाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी. जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. दोनों मृतकों के शवों को मोर्चरी में रखवा कर शवों का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं.
मृतक सुभाष और पुत्रवधू पूजा हरसौरा के रहने वाले हैं. वहीं पूजा का बीएड परीक्षा का फाइनल एग्जाम था, जो सुबह बाइक से बहरोड़ के लिए निकले थे, लेकिन हरसौरा के माजरा गांव के पास पहुंचते ही यह हादसा हो गया.
इसे भी पढ़ें :ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में मां-बेटे की मौत - Road Accident In Kota
बाइक और इको गाड़ी के उड़े परखच्चे :मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि टक्कर के बाद बहुत तेज धमाका हुआ और लोग घरों से बाहर निकल आए. बाइक सवार टक्कर के बाद उछलकर दूर जा गिरे थे, जबकि बाइक ईको गाड़ी के सामने वाले सीसे के अंदर जा घुसी. टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक पूरी तरह से चकनाचूर हो गई, जबकि ईको गाड़ी का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. गाड़ी चालक को भी हल्की चोट आई है, जिसका इलाज सरकारी अस्पताल में चल रहा है. सड़क हादसे के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई. पुलिस दोनों वाहनों को थाने पर ले आई है.