ETV Bharat Jharkhand

झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बैंक से पीछा कर रहे थे अपराधी, घर के सामने से उड़ा ले गए रुपये से भरा बैग, घटना सीसीटीवी में कैद - Money Looted Infront House - MONEY LOOTED INFRONT HOUSE

Snatching in ranchi. रांची में अपराधी बेखौफ हो गए हैं. सुखदेव नगर में अपराधियों ने घर के सामने से छिनतई की और फरार हो गए.

riminals-take-away-bag-full-money-infront-house-ranchi
रांची में छिनतई (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 2, 2024, 3:42 PM IST

Updated : Oct 2, 2024, 3:58 PM IST

रांची:राजधानी में अब चोर उचक्के घर के बाहर से भी छिनतई करने से बाज नहीं आ रहे हैं. पहले स्नैचर्स का खतरा सड़क पर रहता था, लेकिन अब तो वे घर की चौखट तक पहुंच कर छिनतई कर ले रहे हैं. ताजा मामला रांची के सुखदेवनगर का है, जहां रुपए से भरा बैग घर के सामने से ही चोर उड़ा ले गए. घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है.

बैंक से पैसे निकाल बेटे के साथ घर लौटी थी महिला
रांची में स्नैचर्स की पहुंच घर की चौखट तक हो गई है. मंगलवार को बाइक सवार दो अपराधियों ने सुखदेव नगर थाना क्षेत्र स्थित एक घर के दरवाजे पर पहुंच कर पैसों से भरा बैग छीन कर फरार हो गए. इस वारदात को अपराधियों ने उस समय अंजाम दिया, जब एक बुजुर्ग महिला अपने बेटे के साथ बैंक से पैसा निकाल कर अपने घर के दरवाजे तक पहुंची थी.

पैसे से भरा बैग लेकर चोर फरार (ईटीवी भारत)

सुखदेव नगर थाना क्षेत्र की रहने वाली बुजुर्ग महिला सुनैना देवी अपने बेटे के साथ बैंक गई थी. बैंक से उन्होंने बेटे की शादी के लिए दो लाख रुपये निकाले और फिर घर पहुंची. महिला घर के अंदर चली गई, जबकि उनका बेटा अपनी स्कूटी को घर के अंदर ले जाने लगा तभी बाइक पर सवार दो अपराधी मौके पर पहुंचे और पैसों से भरा बैग झपट कर फरार हो गए.

सीसीटीवी में कैद हुई घटना

अपराधियों के द्वारा किए गए इस दुस्साहस का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. सीसीटीवी फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि बुजुर्ग महिला का बेटा जब अपने घर के दरवाजे पर स्कूटी की डिक्की खोलकर जैसे ही पैसों से भरा बैग बाहर निकालता है, वैसे ही दोनों अपराधी उस पैसों से भरा बैग छीन कर फरार हो जाते हैं. बुजुर्ग महिला के बेटे को अपनी बातों में फंसाने के लिए अपराधियों ने पहले उनसे एड्रेस पूछा और इस बीच पैसों से भरा बैग झपट लिया. दोनों अपराधियों ने हेलमेट पहन रखा था. जिसकी वजह से उनकी पहचान भी नहीं हो पाई.

एफआईआर दर्ज

मामले को लेकर महिला सुनैना देवी ने सुखदेव नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. महिला के अनुसार वह अपने छोटे बेटे की शादी के लिए पैसे निकाल कर घर लौटी थी. बैग में महिला का मोबाइल भी था जिसे अपराधी अपने साथ लेकर चले गए.

जांच जारी
मामले को लेकर सुखदेवनगर थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया की जांच के क्रम में यह जानकारी मिली है कि दोनों अपराधी डोरंडा स्थित बैंक से ही महिला का पीछा कर रह थे. जिस बैग में पैसे थे उसी में महिला का मोबाइल भी था. उसी लोकेशन के आधार पर अपराधियों का पीछा किया गया, लेकिन बाद में मोबाइल स्विच ऑफ हो गया. मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान कर उनकी तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ें-चोरी और छिनतई गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार, झारखंड समेत अन्य राज्यों तक नेटवर्क - Four theft arrested in palamu

रांची में दिनदहाड़े बुजुर्ग महिला से झपट ली सोने की चेन, सीसीटीवी में दिखा स्नैचर्स का दुस्साहस - Elderly woman robbed in Ranchi

झपटमारी कर भाग रहा था अपराधी, ग्रामीणों ने जमकर की धुनाई - Criminals snatching money arrested

Last Updated : Oct 2, 2024, 3:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details