मोतिहारीःबिहार केपूर्वी चंपारण जिला के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में बीती रात बाइक सवार अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. मृत युवक अपने एक साथी के साथ बाइक से मेला देखकर लौट रहा था. उसी दौरान मोतिहारी-कोटवा रोड में हरदिया गांव के नजदीक अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने मृतक के साथ मौजूद बाइक पर पप्पू ठाकुर को पकड़ लिया, जिसे बाद में पुलिस को सौंप दिया गया.
मृतक की हुई पहचान: मृतक की पहचान रघुनाथपुर ओपी क्षेत्र में मंजूराहा न्यू कैलाश नगर के रहने वाले बिनोद पटेल के 35 वर्षीय पुत्र राजीव रंजन के रुप में हुई है. घटना की जानकारी मिलने पर डीएसपी टू पिपराकोठी जितेश कुमार पांडेय और मुफ्फसिल थानाध्यक्ष दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने घटना की जांच शुरु कर दी है और हिरासत में लिए गए पप्पू ठाकुर से पूछताछ कर रही है. हालांकि, अब तक घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है.
मेला देखकर दोनों लौट रहे थे: मिली जानकारी के अनुसार, राजीव अपने एक साथी छतौनी थाना क्षेत्र के छोटा बरियारपुर के रहने वाले पप्पू ठाकुर के साथ तुरकौलिया मेला देखने गया था. मेला देखकर दोनो लौट रहे थे. राजीव बाइक चला रहा था और पप्पू ठाकुर पीछे बैठा था. जब वे हरदिया गांव के पास पहुंचे तो पीछे से एक बाइक से आ रहे तीन बदमाशों ने उन्हें रुकने के लिए कहा. ऐसे में बाइक रुकते ही एक बदमाश ने राजीव को गोली मार दी और फरार हो गए. गोली की आवाज सुनकर आस पास के लोग दौड़कर आए और राजीव के साथी पप्पू ठाकुर को पकड़ लिया. ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी.