रुड़की:हरिद्वार जिले के रुड़की में एक पेट्रोल पंप पर कर्मचारियों के साथ किसी बात को लेकर बाइक सवारों की कहासुनी हो गई. जिसके बाद बात गाली गलौज तक पहुंच गई. इतना ही नहीं देखते-देखते ही दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी. इस मारपीट में दो पंप कर्मचारी घायल हो गए. वहीं, पेट्रोल पंप कर्मियों ने बाइक सवारों पर मारपीट के साथ लूट का भी आरोप लगाया है. वहीं, मारपीट की पूरी घटना सीसीटीवी कमरे में कैद हुई है.
कमेलपुर गांव के पास पेट्रोल पंप पर हुई घटना: जानकारी के मुताबिक, रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के कमेलपुर गांव के पास एक पेट्रोल पंप है. मंगलवार को बाइक सवार युवक पेट्रोल पंप पर बाइक में तेल भरवाने के लिए आए. इस दौरान एक अन्य बाइक सवार भी वहां पर पेट्रोल डलवा रहे थे.
तेज डलवाने से उपजा विवाद, मारपीट तक पहुंचा: आरोप है कि बाइक सवार युवकों ने पहले अपनी बाइक में तेल डालने की बात कही. जिस पर पेट्रोल पंप पर मौजूद कर्मचारियों ने उन्हें थोड़ा रुकने को कहा, लेकिन आरोप है कि बाइक सवार युवक कर्मचारियों के साथ गाली गलौज करने लगे.