उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

तेज रफ्तार बाइक सवार ने बुजुर्ग को मारी टक्कर, गंभीर घायल, पहले भी हो चुके हादसे - road accident in srinagar - ROAD ACCIDENT IN SRINAGAR

Srinagar Bike Accident श्रीनगर में एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने बुजुर्ग व्यक्ति को टक्कर मार दी. हादसे में बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है.

road accident in srinagar
श्रीनगर में सड़क हादसा (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 17, 2024, 12:50 PM IST

श्रीनगर:पौड़ी जिले के श्रीनगर में राहगीरों का चलना दूभर हो गया है. तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आने से कई लोग चोटिल हो चुके हैं. इसके बावजूद हादसों पर लगाम नहीं लग पा रही है. वहीं ताजा खबर श्रीनगर गढ़वाल के श्रीकोट की है, जहां एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने बुजुर्ग को टक्कर मार दी. हादसे में बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है.

श्रीनगर गढ़वाल के श्रीकोट में एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने रोड पार कर रहे एक बुजुर्ग व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे बुजुर्ग घायल हो गया.वहीं घटनाक्रम सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. हादसा नेशनल हाईवे- 58 के भीड़ भाड़ वाले आबादी वाले में घटित हुई.

पूर्व के सड़क हादसे:22 मई को भी नेशनल हाईवे- 58 पर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. यहां ऋषिकेश बदरीनाथ नेशनल हाइवे (NH 58) पर बांसवाड़ा के समीप एक तेज रफ्तार वाहन ने चाय की दुकान में चाय पी रहे एक व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी थी. जिससे हादसे में उक्त व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया था. आनन-फानन में घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के लिए बेस अस्पताल श्रीकोट में भर्ती किया गया था.

पौड़ी जिले के कोटद्वार के हल्दूखाता कण्वाश्रम मोटर मार्ग पर 29 मई को कलालघाटी चौराहे के पास एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी थी. कार की टक्कर से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार युवक 5 से 6 फीट ऊपर उछलकर दूर सड़क किनारे जा गिरा. कार और बाइक की टक्कर की पूरी घटना भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी.टक्कर मारने के बाद कार सवार मौके से फरार हो गया, जबकि पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है. वहीं बीते रविवार के दिन पौड़ी जनपद में तीन बड़े हादसे हुए थे, जिसमें 5 लोगों की मौत हुई थी, जबकि 17 लोग घायल हो गए. सभी हादसे जनपद के तीन अलग-अलग हिस्सों में घटित हुई थी.

पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details