राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डंपर की टक्कर के बाद 3 घंटे तक तड़पता रहा बाइक सवार, अस्पताल ले जाते समय थम गई सांसें - Road accident in Chittorgarh - ROAD ACCIDENT IN CHITTORGARH

चित्तौड़गढ़ में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की जान चली गई. एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी थी. टक्कर के बाद करीब 3 घंटे तक वह सड़क पर ही पड़ा तड़पता रहा, लेकिन किसी ने उसकी सुध नहीं ली.

डंपर ने बाइक को मारी टक्कर
डंपर ने बाइक को मारी टक्कर (ETV Bharat GFX Team)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 27, 2024, 5:12 PM IST

चित्तौड़गढ़.बेंगू थाना क्षेत्र में डंपर की टक्कर के बाद एक व्यक्ति घंटों तक सड़क पर तड़पता रहा. करीब 3 घंटे के बाद आसपास को लोगों ने उसे बेंगु चिकित्सालय पहुंचाया, लेकिन बीच रास्ते ही उसने दम तोड़ दिया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सौंप दिया है. मृतक के परिजनों ने डंपर चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की गुहार लगाई है.

हेड कांस्टेबल हरलाल के अनुसार सड़क हादसा डोराई गांव में सोमवार तड़के करीब 3 बजे बजे हुआ. बंबोरी गांव निवासी 50 वर्षीय भगवान बाइक लेकर डोराई गांव जा रहा था. डोराई बांध से मिट्टी लेकर जाते एक डंपर चालक ने उसे टक्कर जोरदार टक्कर मार दी. दुर्घटना के बाद भगवान लाल गंभीर हालत में करीब 3 घंटे तक सड़क पर ही पड़े रहे, किसी ने उनकी सुध नहीं ली. बाद में आसपास के लोगों ने उसे एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.

इसे भी पढ़ें-कोटा में बच्चे का एडमिशन कराने जा रहा था परिवार, हाईवे पर पलटी कार, दो की मौत - Road Accident In Baran

कड़ी कार्रवाई की मांग : हेड कांस्टेबल ने बताया कि भगवान लाल राजमिस्त्री का काम करता था. उसके तीन बेटे और एक बेटी है. मृतक के भाई शंभू लाल और परिवार के लोगों ने डंपर चालक के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. इधर, ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बांध से मिट्टी भरकर ले जाते समय डंपर चालक काफी स्पीड में चलाते हैं. यहां तक कि रोड पर बैठे मवेशियों का भी ख्याल नहीं रखते. इसके चलते कई मवेशी भी मौत का शिकार हो चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details