राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

एसयूवी की टक्कर से बाइक सवार की मौत, परिजनों में आक्रोश, नहीं उठाया शव - road accident in jodhpur - ROAD ACCIDENT IN JODHPUR

जोधपुर के देवनगर थाना इलाके में रविवार देर रात को एक लक्जरी कार ने बाइक सवारों को चपेट में ले लिया. हादसे में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद आक्रोशित परिजन पुलिस पर भेदभाव का आरोप लगा रहे हैं. इसके चलते मोर्चरी से शव भी नहीं उठाया गया.

road accident in jodhpur
एसयूवी की टक्कर से बाइक सवार की मौत (PHOTO ETV Bharat Jodhpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 29, 2024, 12:28 PM IST

Updated : Jul 29, 2024, 3:36 PM IST

जोधपुरःदेवनगर थाना क्षेत्र में रविवार देर रात को एक तेज गति से चल रही एसयूवी ने बाइक को उड़ा दिया. इसके चलते बाइक पर सवार दोनों युवक उछलकर दूर जा गिरे. हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे की स्थिति गंभीर है, उसका आईसीयू में उपचार चल रहा है. मृतक परिजनों का आरोप है कि पुलिस एसयूवी चालक को बचा रही. इसके चलते रात को देर से एफआईआर दर्ज की गई. चालक का अस्पताल में मेडिकल नहीं करवाया गया. वहीं पुलिस ने चालक के शराब पिए होने का दावा किया है. इस घटनाक्रम को लेकर रात को देवनगर थाने के बाहर प्रदर्शन भी हुआ. इस बीच पुलिस ने एसयूवी चालक रिवेश को हिरासत में ले लिया है.

थानाधिकारी भूटाराम ने बताया कि परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज हो गया है. रविवार देर रात 12 बजे कार चालक रिवेश ने बाइक को जोरदार टक्कर मारी थी. इससे बाइक पर सवार कमला नेहरू नगर निवासीअमान अंसारी उछल कर जा गिरा. उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके साथ बैठे उरेज को गंभीर चोटें आई. उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. इस हादसे में कार चालक को भी चोट आई है. रात को उसे भी अस्पताल ले जाया गया. यहां उसके परिजन भी आ गए.

पढ़ें: उदयपुर में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत, दो गंभीर घायल

पुलिस पर पक्षपात का आरोप: दूसरी और मृतक अमन अंसारी के परिजन इस मामले में पुलिस पर पक्षपात करने का आरोप लगाते हुए थाने के सामने जुट गए और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की. पुलिस का दावा है कि इस मामले में निष्पक्ष कार्रवाई की जा रही है. मामला दर्ज कर चालक को हिरासत में ले लिया गया है.

एक करोड़ की मांग को लेकर मोर्चरी पर धरना शुरू:मृतक अमन अंसारी के परिजनों ने इस मामले में पुलिस पर कोताही बरतने को लेकर गंभीर आरोप लगाते हुए अभी तक शव नहीं लिया है. एमडी अस्पताल की मोर्चरी के बाहर प्रदर्शन किया जा रहा है. परिजन व समाज के लोग मृतक परिवार को एक करोड़ के मुआवजे और पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर धरना दे रहे हैं. मौके पर एसीपी अनिल कुमार ने लोगों से बातचीत कर समझाइश भी की. परिजनों का कहना है कि रात को पुलिस ने आरोपी कार चालक को बिना कस्टडी के एम्स क्यों भेजा, जबकि पुलिस का कहना है कि इलाज सबका करवाना होता है. उपचार के बाद वह हमारी कस्टडी में हैं, लेकिन अभी तक परिजनों का गतिरोध बरकरार हैं.

Last Updated : Jul 29, 2024, 3:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details