जोधपुरःदेवनगर थाना क्षेत्र में रविवार देर रात को एक तेज गति से चल रही एसयूवी ने बाइक को उड़ा दिया. इसके चलते बाइक पर सवार दोनों युवक उछलकर दूर जा गिरे. हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे की स्थिति गंभीर है, उसका आईसीयू में उपचार चल रहा है. मृतक परिजनों का आरोप है कि पुलिस एसयूवी चालक को बचा रही. इसके चलते रात को देर से एफआईआर दर्ज की गई. चालक का अस्पताल में मेडिकल नहीं करवाया गया. वहीं पुलिस ने चालक के शराब पिए होने का दावा किया है. इस घटनाक्रम को लेकर रात को देवनगर थाने के बाहर प्रदर्शन भी हुआ. इस बीच पुलिस ने एसयूवी चालक रिवेश को हिरासत में ले लिया है.
थानाधिकारी भूटाराम ने बताया कि परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज हो गया है. रविवार देर रात 12 बजे कार चालक रिवेश ने बाइक को जोरदार टक्कर मारी थी. इससे बाइक पर सवार कमला नेहरू नगर निवासीअमान अंसारी उछल कर जा गिरा. उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके साथ बैठे उरेज को गंभीर चोटें आई. उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. इस हादसे में कार चालक को भी चोट आई है. रात को उसे भी अस्पताल ले जाया गया. यहां उसके परिजन भी आ गए.