राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बीकानेर के संजय मल्होत्रा के हाथ में RBI की कमान, नरेंद्र मोदी के खास अफसर में होती है गिनती - RBI NEW GOVERNOR

केंद्र सरकार ने संजय मल्होत्रा को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का नया गवर्नर नियुक्त किया है. वे RBI के 26वें गवर्नर होंगे.

संजय मल्होत्रा बने आरबीआई
संजय मल्होत्रा बने आरबीआई (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 9, 2024, 8:39 PM IST

Updated : Dec 9, 2024, 10:00 PM IST

जयपुर : राजस्थान कैडर के अफसर और बीकानेर के निवासी IAS अधिकारी संजय मल्होत्रा की भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर के रूप में नियुक्ति की गई है. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर उन्हें बधाई दी है. गहलोत ने कहा कि मल्होत्रा को अच्छे कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं. गौरतलब है कि राजस्थान कैडर के अधिकारी रहे संजय मल्होत्रा रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया के अगले गवर्नर होंगे. वे 11 दिसंबर को अपना पदभार संभालेंगे. मल्होत्रा 6 साल आरबीआई के गवर्नर रहे शशिकांत दास की जगह लेंगे.

डोटासरा ने दी बधाई :कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा है कि राजस्थान कैडर के IAS राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा जी को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का नया गवर्नर नियुक्त होने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. संजय को देश के महत्वपूर्ण पद का दायित्व मिलना राजस्थान के लिए गौरव का क्षण है.

इसे भी पढ़ें-संजय मल्होत्रा होंगे RBI के नए गवर्नर, शशिकांत दास की लेंगे जगह

बीकानेर में खुशी की लहर :बीकानेर मूल के IAS संजय मल्होत्रा की नियुक्ति पर बीकानेर में भी खुशी का माहौल है. अपने काम को लेकर सीरियस माने जाने वाले संजय मल्होत्रा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी अफसरों में शुमार होते हैं. IAS और IIT टॉपर रहे संजय मल्होत्रा ने बीकानेर में ही अपनी तालीम हासिल की थी. अपने करियर के शुरुआती दौर में SDM बीकानेर नॉर्थ रहे थे. इसके बाद वे अलवर UIT और चित्तौड़गढ़ में कलेक्टर रहे. फिर उनकी राज्य और देश में कई पदों पर तैनाती हुई. संजय मल्होत्रा के पास राजस्थान में भी वित्त, ऊर्जा, राजस्व और टैक्सेज जैसे महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी रही. वहीं, केन्द्र में उनके पिछले तीन पदस्थापन वित्त मंत्रालय में रहे हैं.

वसुंधरा राजे सरकार में उन्हें ऊर्जा सचिव का दायित्व मिला था. प्रिंसिपल सेक्रेटरी के रूप में उन्होंने चार शहरों में वितरण फ्रेंचाइजी की नियुक्ति, ट्रांसमिशन में पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल की शुरुआत, बिलिंग और कलेक्शन सहित कई नावाचार किए थे. बाद में वह विद्युत मंत्रालय में एडिशनल सेक्रेटरी का पद भी संभाला. हाल में संजय मल्होत्रा वित्त मंत्रालय में राजस्व सचिव हैं. उनका इसी महीने GST काउंसिल की जैसलमेर में होने वाली बैठक में आना प्रस्तावित था.

Last Updated : Dec 9, 2024, 10:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details