बीकानेर.लोकसभा चुनाव को लेकर शांतिपूर्ण मतदान कराने के उद्देश्य से बीकानेर जिला पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई की है. बीकानेर के नयाशहर, कोटगेट व सदर थाना में में कुल 6 हथियार 10 कारतूस बरामद किए गए हैं. साथ ही पुलिस ने 4 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. पकड़े गए इन 4 आरोपियों में से एक 40 हजार का इनामी आरोपी महादेव उर्फ माधव पारीक है. माधव रोहित गोदारा गैंग से जुड़ा है.
बीकानेर जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि आरोपी माधव पारीक रोहित गोदारा गैंग से जुड़ा है. पिछले दिनों बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ के एक व्यक्ति को रोहित गोदारा गैंग की ओर से फिरौती के लिए धमकी दी गई थी. इस मामले की छानबीन में सामने आया कि पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में व्यापार करने वाले इस व्यक्ति की रेकी माधव पारीक ने की थी.
पढ़ें. हिस्ट्रीशीटर हत्याकांड में फरार इनामी बदमाश गिरफ्तार, 8 माह से चल रहा था फरार
सिलीगुड़ी से लेकर आई पुलिस :बीकानेर के अलग-अलग थानों में माधव के खिलाफ 8 मुकदमे दर्ज हैं. वह नयाशहर थाना का हिस्ट्रीशीटर है और पिछले लंबे समय से आर्म्स एक्ट के एक मुकदमे में गिरफ्तारी से बचने के लिए देश के अलग-अलग जगह पर फरारी काट रहा था. पुलिस ने फिरौती प्रकरण की छानबीन की तो माधव पारीक के बारे में इनपुट मिला और इससे जुड़े लोगों से पूछताछ की और लोकेशन ट्रेस किया गया. सिलीगुड़ी में माधव पारीक के साथ पुलिस ने दो अवैध हथियार भी बरामद किए हैं.
3 अन्य लोग भी गिरफ्तार :माधव पारीक की गिरफ्तारी के बाद बीकानेर के सदर और कोटगेट थाना क्षेत्र में भी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 3 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनसे एक-एक अवैध हथियार और कारतूस बरामद किए गए हैं. माधव मध्य प्रदेश से अवैध हथियार लेकर आता था और बीकानेर में सप्लाई करता था. फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है.