अलवर. तमिलनाडू के चार दिवसीय दौरे पर गए राजस्थान के वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा की तबीयत में अब सुधार हो रहा है. मंत्री शर्मा को शुक्रवार को बैंग्लुरू के एस्टर सीएमआई अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जब उन्हें ब्लड प्रेशर कम होने की शिकायत हुई. इस दौरान उन्हें चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया था और 24 घंटे के भीतर उनका स्वास्थ्य सुधारने लगा है.
वन मंत्री के सहायक मनोज शर्मा ने बताया कि संजय शर्मा 26 नवम्बर को तमिलनाडू के चार दिवसीय दौरे पर गए थे, जहां उन्होंने वनकर्मियों की पासिंग परेड में भाग लिया और राज्य में हाथी पालन की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. यात्रा के बाद, 29 नवम्बर को उन्हें बैंग्लुरू होकर जयपुर लौटना था, लेकिन बैंग्लुरू एयरपोर्ट पर उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई. उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है.
शनिवार को स्वास्थ्य में सुधार के बाद डॉक्टरों का कहना था कि यदि यह सुधार जारी रहा तो रविवार को उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा सकता है. इसी बीच, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने टेलीफोन पर मंत्री संजय शर्मा से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और उन्हें जल्द स्वस्थ होने की शुभकामनाएं दीं.
अलवर में इंवेस्टर मीट में शामिल नहीं हो पाए मंत्री संजय शर्मा : इस बीच, मंत्री संजय शर्मा को 30 नवम्बर को अलवर में आयोजित इंवेस्टर मीट और सांसद खेल उत्सव में भाग लेना था, लेकिन अस्पताल में भर्ती होने के कारण वे इस कार्यक्रम में भाग नहीं ले सके. केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव ने अलवर कार्यक्रम में मंत्री शर्मा के बैंग्लुरू में बीमार होने की जानकारी दी और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.