राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बीकानेर व कोटा आईजी ने 5 ट्रेनी SI को किया बर्खास्त, ये थे आरोप - 2 TRAINEE SI DISMISSED

एसआई भर्ती 2021 के मामले में चयनित दो सब इंस्पेक्टर को आईजी ने बर्खास्त कर दिया है.

Bikaner IG Office
बीकानेर आईजी कार्यालय (ETV Bharat Bikaner)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 25, 2025, 10:44 PM IST

बीकानेरः प्रदेश में चर्चित सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में चयनित होकर नौकरी पा चुके दो ट्रेनी सब इंस्पेक्टर को बीकानेर रेंज आईजी ने मंगलवार देर शाम बर्खास्त कर दिया. एसआई भर्ती 2021 में गड़बड़ी कर परीक्षा पास करने और डमी कैंडिडेट को बिठाकर परीक्षा पास होने के आरोपों के बीच लगातार इस भर्ती को रद्द करने की मांग भी की जा रही है. वहीं, कोटा रेंज आईजी रविदत्त गौड़ ने भी तीन चयनित सब इंस्पेक्टर को बर्खास्त कर दिया है.

फर्जीवाड़े से हासिल की नौकरीःबीकानेर रेंज आईजी ने बीकानेर और बाड़मेर निवासी ट्रेनी सब इंस्पेक्टर को बर्खास्त किया है. बीकानेर रेंज आईजी ओम प्रकाश पासवान ने बताया कि श्रवण कुमार गोदारा और मंजू बिश्नोई को बर्खास्त किया गया है. दोनों को सेवा नियमों के CCA 19 (2) के तहत सेवा से हटाया गया है. आरोप है कि दोनों ही 2021 में फर्जीवाड़ा करके सरकारी नौकरी में आए थे.

पढ़ें:विवादों से घिरी एसआई भर्ती निरस्त होने पर संशय बरकरार, पीएचक्यू ने ट्रेनी एसआई को जिलों में भेजने के दिए आदेश - SI RECRUITMENT CASE

SOG ने पकड़ाःदरअसल इस भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा होने का मामला सामने आने के बाद स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप में इसको लेकर कई जगह छापेमारी की कार्रवाई की गई. पिछले साल 2024 में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने मुकदमा दर्ज किया था. इस मामले में दोनों की गिरफ्तारी हुई थी. दोनों अभी जयपुर जेल में बंद हैं. श्रवण कुमार गोदारा को हनुमानगढ़ और मंजू बिश्नोई बीकानेर पोस्टिंग मिली थी. श्रवण बीकानेर के बज्जू का निवासी है, वहीं मंजू बाड़मेर की रहने वाली है.

कोटा से भी तीन बर्खास्त, अब तक 7 पर हुआ एक्शनः कोटा रेंज आईजी रविदत्त गौड़ ने सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 के तीन चयनित सब इंस्पेक्टर को बर्खास्त किया है. इन तीनों सब इंस्पेक्टर को कोटा रेंज आवंटित की गई थी. इनके खिलाफ अनुचित साधनों का उपयोग करने के आरोप लगे थे. एसओजी ने जांच करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया था. यह राजस्थान पुलिस अकादमी में प्रशिक्षण ले रहे थे. निलंबित किए गए थानेदारों में चेतन सिंह मीणा, मालाराम बिश्नोई और रेनू कुमारी शामिल हैं, जबकि इससे पहले चार सब इंस्पेक्टर को साल 2024 में ही बर्खास्त कर दिया था. इनमें नारंगी कुमारी, विवेक भांभू, रोहिताश कुमार और डालूराम मीना शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details