राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

वोट के लिए लाइन में लगे अर्जुनराम मेघवाल, बोले मेरे संस्कार हैं, कांग्रेस प्रत्याशी पर किया हमला - rajasthan Lok sabha election 2024 - RAJASTHAN LOK SABHA ELECTION 2024

Bikaner constituency, लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी को लेकर हर कोई उत्साहित नजर आ रहा है. लोकसभा चुनाव को लेकर मतदाता मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं. इस बीच भाजपा प्रत्याशी अर्जुन राम मेघवाल ने अपने पैतृक गांव में परिवार के साथ मतदान किया.

BJP Candidate Arjun Ram Meghwal
BJP Candidate Arjun Ram Meghwal

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 19, 2024, 10:06 AM IST

Updated : Apr 19, 2024, 11:20 AM IST

भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल

बीकानेर. भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल ने बीकानेर लोकसभा क्षेत्र से किसमीदेसर स्थित मतदान केंद्र 175 पर अपने परिवार के साथ मतदान किया. मेघवाल ने इस दौरान करीब पौन घंटे तक लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार किया और फिर मतदान किया. मतदान के बाद से ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए अर्जुन मेघवाल ने कहा कि यह मेरे संस्कार हैं. जो पहले आया है पहले मतदान का अधिकार भी उसी का है.

पीएम नरेंद्र मोदी के सुशासन के लिए वोट करेंगे : इस दौरान उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी गोविंद मेघवाल पर जमकर तंज कसते हुए नामांकन दाखिल करने के दौरान हुए वाकया का जिक्र किया. उन्होंने कहा वो नामांकन दाखिल करने के लिए पहुंचे और नामांकन जिला निर्वाचन अधिकारी को दे दिया. बावजूद इसके कांग्रेस के प्रत्याशी ने बीच में नामांकन दिया, लेकिन उन्हें उस वक्त भी कुछ नहीं कहा. अर्जुन मेघवाल ने कहा कि निश्चित रूप से लोग सुशासन और विकास को लेकर वोट करेंगे और फिर एक बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुशासन के लिए वोट करेंगे.

इसे भी पढ़ें : प्रदेश की 12 लोकसभा सीटों पर मतदान शुरू, यहां जानिये हर पल का अपडेट

पैतृक गांव में मतदान :मतदान को लेकर अर्जुन मेघवाल ने कहा कि मैं बहुत खुशनसीब हूं कि जहां मेरा बचपन बीता और जिस स्कूल में मैंने पढ़ाई की, उसी स्कूल में बने मतदान केंद्र पर मैंने मतदान किया. इस दौरान अर्जुन मेघवाल की पत्नी पाना देवी और पूरा परिवार उनके साथ रहा. मतदान के बाद पाना देवी ने पति की जीत का दावा किया.

Last Updated : Apr 19, 2024, 11:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details