बीकानेर. भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल ने बीकानेर लोकसभा क्षेत्र से किसमीदेसर स्थित मतदान केंद्र 175 पर अपने परिवार के साथ मतदान किया. मेघवाल ने इस दौरान करीब पौन घंटे तक लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार किया और फिर मतदान किया. मतदान के बाद से ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए अर्जुन मेघवाल ने कहा कि यह मेरे संस्कार हैं. जो पहले आया है पहले मतदान का अधिकार भी उसी का है.
पीएम नरेंद्र मोदी के सुशासन के लिए वोट करेंगे : इस दौरान उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी गोविंद मेघवाल पर जमकर तंज कसते हुए नामांकन दाखिल करने के दौरान हुए वाकया का जिक्र किया. उन्होंने कहा वो नामांकन दाखिल करने के लिए पहुंचे और नामांकन जिला निर्वाचन अधिकारी को दे दिया. बावजूद इसके कांग्रेस के प्रत्याशी ने बीच में नामांकन दिया, लेकिन उन्हें उस वक्त भी कुछ नहीं कहा. अर्जुन मेघवाल ने कहा कि निश्चित रूप से लोग सुशासन और विकास को लेकर वोट करेंगे और फिर एक बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुशासन के लिए वोट करेंगे.