उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बच्चे का अपरहण करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, घरवालों से मांग रहे थे फिरौती

बिजनौर पुलिस ने बच्चे का अपरहण करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी बच्चे को छोड़ने के एवज में फिरौती की मांग कर रहे थे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 3, 2024, 6:04 PM IST

बिजनौर में बच्चे का अपरहण की जानकारी देते एसपी नीरज जादौन.

बिजनौर :घर के बाहर खेल रहे मासूम बच्चे का अपरहण करने वाले दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एक बच्चा शुक्रवार अपने घर के बाहर खेल रहा था. तभी पड़ोस के रहने वाले दो युवकों ने बच्चे को बहला-फुसला कर एक खंडहरनुमा मकान में ले जाकर बंद कर दिया और मुंह पर टेप लगा दिया. इसके बाद अपहरणकर्ता ने बच्चों के घरवालों से फिरौती मांगी. बच्चों के घरवालों ने इस घटना की शिकायत पुलिस से की. इसके बाद पुलिस ने शनिवार दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया.

थाना शेरकोट के मोहल्ला खुराड़ा का रहने वाला नौ वर्षीय बच्चा कल अपने घर के सामने खेल रहा था. तभी पड़ोस के रहने वाले दो युवक सुहैल और अब्दुल्ला ने बच्चे को पहले बहला फुसलाकर उसका अपहरण कर लिया. इसके बाद दोनों अपहरणकर्ता बच्चों को गांव से दूर एक खंडहरनुमा मकान में ले गए और बच्चे के मुंह पर टेप लगा कर बंद कर दिया. अपहरणकर्ताओं ने बच्चे अयान के घर पर फोन करके फिरौती की रकम मांगी. पीड़ित बच्चों के घरवालों ने जब इस घटना की जानकारी पुलिस को दी तो पुलिस में हड़कंप मच गया. बहरहाल पुलिस ने पूरे घटना की जांच पड़ताल करते हुए शनिवार को दोनों अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया.

एसपी नीरज कुमार जादौन ने थाने पहुंचकर घटना का खुलासा करते हुए बताया कि गांव के ही दो युवकों द्वारा नाबालिग बच्चे को बहला फैसला कर शुक्रवार शाम अपहरण किया गया था. कल घरवालों द्वारा पुलिस को सूचना व्हाट्सएप के माध्यम से दी गई थी. जिसके बाद पुलिस ने पूरी घटना की जांच पड़ताल करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ें : बिजनौर : अपहरण हुई बच्ची को पुलिस ने किया बरामद, नाना ही निकला आरोपी

यह भी पढ़ें : कर्जा चुकाने के लिए दंपति ने किया था बच्चे का अपहरण, कई और बच्चे भी थे टारगेट पर

ABOUT THE AUTHOR

...view details