उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जन्मदिन मनाने निकले युवकों की कार पेड़ से टकराई, 3 दोस्तों की मौत, तीन की हालत गंभीर - BIJNOR ACCIDENT

BIJNOR ACCIDENT : नजीबाबाद रोड पर अचानक सांड के आ जाने से हादसा. ब्रेक लगाने से बेकाबू हो गई कार.

हादसे में बिजनौर के तीन युवकों की मौत हो गई.
हादसे में बिजनौर के तीन युवकों की मौत हो गई. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 2, 2024, 10:58 AM IST

बिजनौर :नजीबाबाद रोड पर शुक्रवार की देर रात तेज रफ्तार एक कार पेड़ से टकरा गई. हादसा सामने आए एक सांड को बचाने की वजह से हुआ. कार में सवार 3 दोस्तों की मौत हो गई जबकि 3 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है. कार सवार युवक दोस्त का जन्मदिन मनाने के लिए निकले थे.

प्रतीक्षित (24) पुत्र प्रमोद कुमार निवासी प्रगति विहार आदमपुर, प्रद्युम्न (24) पुत्र सत्येंद्र निवासी शक्ति नगर, यश राजपूत उर्फ अश्विनी (24) पुत्र अतुल राजपूत निवासी नई बस्ती, सारांश भारद्वाज (25) पुत्र सुशील शर्मा निवासी पंचवटी कॉलोनी, अनिरुद्ध कोहली निवासी सिविल लाइन और पार्थ त्यागी पुत्र ऋतुराज त्यागी निवासी नगीना फाटक के साथ कार से घूमने निकले थे.

शुक्रवार को सारांश और एक अन्य युवक का जन्मदिन था. सभी दोस्त जन्मदिन मनाने जा रहे थे. वे एक साथ खाना खाने की तैयारी में थे. इसी बीच अचानक नजीबाबाद रोड पर इंद्रलोक कॉलोनी के सामने अचानक एक सांड आ गया. उसे बचाने के चक्कर में चालक ने ब्रेक लगाए तो कार बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई. इसके बाद पलट गई.

हादसे में यश राजपूत, सारांश भारद्वाज और अनिरुद्ध कोहली की मौत हो गई. जबकि 3 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद लोगों की भीड़ जुट गई. जानकारी मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई. पुलिस ने घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया. यहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.

यह भी पढ़ें :हाथरस एनएच- 93 हादसा; 24 घंटे में मातम में बदल गईं दीपावली की खुशियां, एक साथ उठीं 5 अर्थियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details