बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी का बीजेपी पर आरोप, कहा- भय दिखाकर कांग्रेस पार्षदों का अपहरण कर रही भाजपा - Vikram Mandavi accuses on BJP - VIKRAM MANDAVI ACCUSES ON BJP
बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी ने बीजेपी पर भय दिखाकर कांग्रेस पार्षदों के अपहरण का आरोप लगाया है. साथ ही कहा है कि बीजेपी जनमत का अपहरण कर रही है.
बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी का बीजेपी पर आरोप (ETV Bharat)
बीजापुर:बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर भय दिखाकर कांग्रेस पार्षदों का अपहरण करने की कोशिश का आरोप लगाया. साथ ही बीजेपी नेताओं के मनमानी करने की बात कही.
बीजापुर विधायक का बीजेपी पर आरोप:दरअसल, शुक्रवार को जिला कांग्रेस कमेटी बीजापुर ने एक प्रेस वार्ता की. इस दौरान भाजपा और साय सरकार पर आरोप लगाया है कि जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है, तब से बीजापुर में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की मनमानी अपने चरम पर है. भाजपा नेता जनमत का अपमान करने का काम कर रहे हैं. प्रेसवार्ता के दौरान विक्रम मंडावी ने कहा, "बस्तर संभाग में भाजपा ने एक नई परिपाटी की शुरुआत की है. नगर पंचायत भैरमगढ़ में कांग्रेस समर्थित पार्षदों की पूर्ण बहुमत की अध्यक्ष है, लेकिन बीते गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के एक कार्यकर्ता ने कांग्रेस पार्षद दुरुपसाय कुपाल को पूजा-पाठ करने के की बात कहकर उसे उसके घर से ले गए. फिर उन्हें जबरदस्ती बड़ी गाड़ी में बैठाकर उनका मोबाइल छीन लिया. इसके बाद उनका मोबाइल बंद कर दिया और कहीं दूर ले गए. वे किसी तरह वहां से भाग कर वापस भैरमगढ़ आते हैं."
जनमत का अपहरण कर रही भाजपा: आगे विधायक मंडावी ने कहा, "ठीक इसी तरह एक अन्य पार्षद सियाराम नेगी को जगदलपुर की भाजपा नेत्री द्वारा बारसूर में उसके परिवार के सदस्य की तबीयत खराब होने की बात कह कर बारसूर ले जाया गया, जहां पर उसे पता चला कि उसे जगदलपुर और रायपुर जाना होगा. वह किसी तरह छुपते-छुपाते पिछले दरवाजे से भाग कर भैरमगढ़ आया. ऐसे ही एक अन्य पार्षद सरिता कश्यप को भाजपा के जिला उपाध्यक्ष लव कुमार रायडू ने नगर पंचायत में भाजपा का समर्थन देने के लिए धमकाया. इन सारी घटनाओं से भैरमगढ़ के पार्षद बुरी तरह से डरे और सहमे हुए हैं. इन घटनाओं से यही प्रतीत होता है कि भाजपा को चुनाव लड़ने से ज्यादा जनमत का अपहरण करने भरोसा है, जो लोकतंत्र में स्वीकार्य नहीं है."
भाजपा के जनमत अपहरण करने की घटना से पूरा देश वाकिफ है. गुरुवार को भैरमगढ़ में भाजपाई गुंडों और शासकीय कर्मचारियों ने मिलकर सरकारी और पारिवारिक कार्यक्रम के नाम से वहां के पार्षदों के अपहरण करने की कोशिश की गई. इससे पहले कभी पूरे बस्तर में राजनीतिक अपहरण की घटना नहीं हुई है. यह चिंता का विषय है कि डबल इंजन और अपने आप को जन हितैषी बताने वाली विष्णु देव साय की भाजपा सरकार में गुंडे और बदमाशों के हौसले बुलंद है.-विक्रम मंडावी, विधायक बीजापुर
बता दें कि शुक्रवार को बीजापुर विधायक ने प्रेस वार्ता कर बीजेपी पर आरोपों के बौछार लगाए. साथ ही भाजपा पर कांग्रेस पार्षदों का अपहरण करने का आरोप लगाया.