बीजापुर: जिले में पीडीएस खाद पदार्थ की कालाबाजारी पर बीजापुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने एक गल्ला व्यापारी के घर दबिश दी. व्यापारी के घर से भारी मात्रा में पीडीएस का गुड़ और चना बरामद किया गया. पुलिस ने 111 बोरी पीडीएस का चना और 50 क्विंटल गुड़ जब्त किया. कलेक्टर ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
4 लाख का चना गुड़ जब्त: बीजापुर के जैतालूर के कालेजपारा के गल्ला व्यापारी सुजित जायसवाल के घर शुक्रवार को पुलिस ने दबिश दी. व्यापारी के घर से पीडीएस का चना और गुड़ के अवैध भंडारण की सूचना पुलिस को मिली थी. सूचना के आधार पर पुलिस ने दबिश दी और तकरीबन 111 बोरी चना और 50 क्विंटल गुड़ जब्त किया. जब्त गुड़ और चने की कीमत लगभग 4 लाख रुपए से अधिक आंकी गई है. पुलिस के एक्शन और अवैध भंडारण की सूचना पर कलेक्टर पहुंचे. कलेक्टर ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.