पटनाः बिहार में मौसम विभाग ने ठंड को लेकर अलर्ट जारी किया है. बंगाल की खाड़ी में फेंगल चक्रवाती तूफान की हलचल संभावना है. इसको लेकर मौसम में बदलाव होगा. इसको लेकर कई राज्यों में बारिश होगी. इसका असर बिहार में भी देखने को मिलेगा. कई इलाकों में बारिश की चेतावनी जारी की है. इस कारण प्रदेश में ठंड की बढ़ोतरी और घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. 30 नवंबर तक प्रदेश में ठंड में काफी बढ़ोतरी हो सकती है.
आज कैसा रहेगा मौसम?: मौसम विभाग ने अनुसार बुधवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे. इस दौरान दक्षिण बिहार में हल्के से मध्यम कोहरा छाए रहेगा. कई इलाकों में बारिश की संभावना है. शाम में सर्द हवा के कारण ठंड बढ़ेगी. कई जिलों का अधिकतम तापमान 26 से 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 11 से 17 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
डेहरी सबसे ठंडा शहरःमंगलवार को रोहतास का डेहरी सबसे ठंडा शहर रहा. यहां का न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री सेल्सियस रहा. इसके अलावा वाल्मीकि नगर में 15, गोपालगंज में 14, मोतिहारी में 13, मुजफ्फरपुर में 16.6, दरभंगा में 14.2, सुपौल में 15.6, पूर्णिया में 14.3, वैशाली में 14.4, समस्तीपुर के पूसा में 13.2, बेगूसराय में 16.4, भागलपुर में 15.5, कटिहार में 15.6, नालंदा में 13.6 और गया में 14.6 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. इन सभी जिलों में तापमान में 0 से 1 डिग्री की गिरावट दर्ज की गयी.
कोहरा के कारण हादसाः बुधवार को मोतिहारी का मौसम शीतल रहा. सुबह में कोहरे की घनी चादर में लिपटा रहा. धुंध के कारण गाड़ियों की रफ्तार धीमी हो गई. रक्सौल के नोनियाडीह में एक अल्टो कार धुंध के कारण नहर के सायफन में गिर गई. जिसमें कार सवार एक की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए.