पटनाः बिहारवासियों को प्रचंड गर्मी से कब राहत मिलेगी, मानसून की बारिश कब होगी?. यह सवाल इसलिए क्योंकि लोगों को लंबे समय से मानसून का इंतजार है. मौसम विभाग की माने तो 16 जून तक इसी तरह के गर्मी की स्थिति बनी रहेगी. उसके बाद मानसून सक्रिय होने की संभावना है. हालांकि हल्की बारिश के बाद मौसम बदलने की संभावना है. लेकिन, मौसम विभाग के अनुसार बारिश के बाद भी उमस की स्थिति बनी रहेगी.
ला-नीना का प्रभाव से होगी झमाझम बारिश:मौसम विभाग के अनुसार बिहार में आने वाली मानसून पश्चिम बंगाल के के पास 31 मई से अटकी हुई है. बताया जाता है कि बंगाल की खाड़ी में करंट कम होने से मानसून कमजोर पड़ गया है. वैज्ञानिकों की मानें तो ला-नीना में ठंडा होने पर बारिश की ट्रैड विंड मजबूत होती है जिस वजह से भारत में मानसून के दौरान झमाझम होती है. हालांकि मानसून में देरी के बावजूद इस साल अच्छी बारिश की उम्मीद हैं.
पश्चिम बंगाल में रूका है मानसूनः मौसम विभाग के आंकड़ों को देखें तो ला नीना प्रभाव के चलते साल 1951 से लेकर 2023 तक देश में 9 बार मानसून सामान्य से बेहतर रहा है. अगर पिछले कुछ सालों की बात करें तो इस बार मानसून आने में देरी हुई. साल 2020-21-22 में मानसून ने 13 जून को प्रवेश किया था, जबकि पिछले साल 2023 12 जून को एंट्री ली थी. लेकिन इस बार पश्चिम बंगाल के इस्लामपुर में 31 मई से रूकी हुई है. हालांकि इसबार अन्य साल के मुकाबले ज्यादा बारिश की संभावना है.
क्यों देरी कर रहा मानसूनः दूसरी तरफ मानसून पश्चिम से दक्षिण की ओर तेजी से बढ़ रहा है. मानसून ने महाराष्ट्र, ओडिशा, छत्तीसगढ़ के बाद गुजराज में एंट्री ले ली है. बता दें कि बंगाल की खाड़ी में करंट कम होने से दक्षिण पश्चिम मानसून अपने निर्धारित समय से एक दिन पहले 29 मई अंडमान निकोबार में दाखिल हुई थी. इसके बाद 30 मई को केरल में केरल, फिर छत्तीसगढ़, ओडिशा और इसके बाद गुजरात में दस्तक देते ही यहां झमाझम बारिश देखने को मिली थी. लेकिन पूर्वी भारत में यह रुका हुआ है.