बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया में तापमान 46.4 डिग्री, लू की चपेट में आने से एक और छात्रा हुई बेहोश - Bihar Weather Update

Heat Wave in Gaya : बिहार के कई जिलों में गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है. गया में तो स्थिति भयावह हो चुकी है. पारा 46.4 डिग्री तक पहुंच गया है. इससे छात्रों को काफी परेशानी हो रही है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

गया में गर्मी से छात्रा बेहोश
गया में गर्मी से छात्रा बेहोश (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 28, 2024, 9:55 PM IST

गया : बिहार के गया में सूर्य की तपिश असहनीय हो रही है. सुबह के 8:00 बजे के बाद से ही गर्मी उफान पर होती है. गया का पारा भी इन दिनों 46 डिग्री के पार चला गया है. इसके बीच सरकारी स्कूलों में जाने वाले छात्रों की जान आफत में है. केके पाठक के निर्देशानुसार सरकारी स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों के दौरान भी विशेष कक्षा का आयोजन हो रहा है. इधर हिट वेव 18 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रहा है.

गया में गर्मी से छात्रा बेहोश : सरकारी स्कूलो में टाइमिंग सुबह के 6:00 बजे की है. ऐसे में बच्चे खाली पेट ही विद्यालय जा रहे हैं. संभवत इसी कारण से लू की चपेट में आकर बेहोश हो जा रहे हैं. गया के कई सरकारी विद्यालयों में लू लगने के कारण बच्चों के बेहोश होने की घटना सामने आई है.

एक विद्यालय में दूसरे दिन भी छात्रा हुई बेहोश :डुमरिया प्रखंड के मध्य विद्यालय पोखरपुर में सोमवार को लू लगने से 12 वर्षीय छात्रा बेहोश हो गई थी. यह सिलसिला इसी विद्यालय में मंगलवार को भी जारी रहा. मध्य विद्यालय पोखरपुर में पढ़ने आई 14 वर्षीय छात्रा अचानक बेहोश हो गई. बच्ची को लू लगी थी. इस घटना के बाद स्कूल में अफरातफरी का माहौल काम हो गया. बच्ची को गंभीर अवस्था में डुमरिया सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसका इलाज किया.

स्कूल के शिक्षक भी डरे :डुमरिया के मध्य विद्यालय पोखरपुर में लू लगने से लगातार छात्राओं के बेहोश होने की घटना के बाद शिक्षक भी भयभीत हैं. यदि लू की चपेट में आने से कोई घटना घट जाती है, तो ग्रामीणों का भय भी शिक्षकों को है. वहीं इस संबंध में स्कूल के प्रधानाध्यापक कौशल किशोर केशरी ने बताया कि लगातार दो दिनों में दो छात्राएं बहोश हो गई हैं.

''सोनाली कुमारी लू लगने से बेहोश हो गई थी. उसके बेहोश होते ही विद्यालय में अफरा तफरी मच गई. घटना की जानकारी परिजनों को दी गई. इसके बाद परिजन स्कूल पहुंचे. सरकारी अस्पताल में बच्ची का इलाज कराया गया. स्थिति सामान्य होने के बाद परिजन छात्रा को लेकर घर चले गए.''- कौशल किशोर केशरी, प्रधानाध्यापक, मध्य विद्यालय पोखरपुर, डुमरिया(गया)

'स्कूल बंद होने चाहिए' :वहीं, लगातार लू लगने से छात्राओं के बेहोश होने की घटना के बाद परिजनों का कहना है कि इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. हिट वेव चलना शुरू हो गया है. लू लगने से छात्राएं बेहोश हो रही है. कोई भी गंभीर घटना घट सकती है. ऐसे में सरकार को अब गर्मी की छुट्टी दे देनी चाहिए, ताकि बच्चे गर्मी और लू से बच सकें. परिजनों ने बताया कि सुबह के समय खाली पेट बच्चे विद्यालय के लिए निकल जाते हैं. खाली पेट होने के कारण वे लू की चपेट में आ जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें :-

गया में आग उगल रहा सूरज, सीजन का सबसे गर्म दिन रहा मंगलवार, क्या कह रहा मौसम विभाग जानें - gaya weather update

आ गई राहत की फुहार! बिहार में प्री मानसून सक्रिय, इन जिलों में बारिश का अलर्ट - rain in bihar

ABOUT THE AUTHOR

...view details