पटनाःबिहार में डाना चक्रवात के कारण बारिश और आंधी का दौर शुरू हो गया है. शुक्रवार को पटना में बारिश और तेज आंधी के कारण कई एकड़ में लगी धान की फसल नष्ट हो गयी है. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया था कि शुक्रवार की दोपहर से चक्रवात का असर दिखने लगेगा. लेकिन इसका असर गुरुवार की रात से ही दिख रहा है. रात में पटना के ग्रामीण इलाकों में जमकर बारिश हुई.
बिहार में बारिश से फसल नष्टः रात में तेज हवाओं के झोंके और बूंदाबांदी पानी से सबसे ज्यादा असर खेतों में दिख रहा है. खेतों में इन दिनों धान की फसल तैयार होने वाली है. किसानों को धान की फसल बर्बाद होने की चिंता बढ़ रही है. कृषि विशेषज्ञों की माने तो धान की बाली लगी हुई. फसल जब एक बार गिर जाती हैं तब धान पक नहीं पाती है. इसके दाने भी पूरी तरह से बर्बाद हो जाते हैं.
जिला प्रशासन अलर्टः बीते 24 घंटे से डाना साइक्लोन के कारण आसमान में बादल छाए हुए हैं. डाना साईक्लोन को लेकर जिला प्रशासन ने पदाधिकारियों को अलर्ट मोड मे रहने को निर्देश दिया है. खेत में नष्ट फसल को देखने पहुंचे किसान सलाहकार सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि धान की फसल बिना पके हुए अगर गिर जाती है तब वह खराब हो जाती है.
"बाली लगी हुई धान की फसल एक बार गिर जाती है तो वह खराब हो जाती है. दाना में विस्तार नहीं होता है और खखरी बन जाता है. बारिश और आंधी के कारण कई एकड़ में फसल नष्ट हुई है. इसका आंकलन किया जाएगा."-सुरेंद्र चौधरी, किसान सलाहकार, मसौढ़ी