पटनाःमौसम विभाग के 24 घंटे की रिपोर्ट में सहरसा बिहार का सबसे ठंडा जिला रहा. यहां का न्यूनतम तापमान 9.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसका कारण पश्चिमी विक्षोभ बताया जा रहा है. IMD के मुताबिक मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. विक्षोभ के कारण पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी तेजी से हो रही है. इसका असर बिहार में भी देखने को मिल रहा है.
कई जिलों में बारिश से ठंड बढ़ीः सोमवार को राजधानी पटना समेत कई जिलों में ठंड ज्यादा रहा. कुछ इलाकों में बारिश भी हुई. पटना समेत बिहार के 15 जिलों में कोहरा छाए रहा. हालांकि दिन चढ़ने के साथ की मौसम साफ हो गया था. मंगलवार को भी न्यूनतम पारा और ज्यादा गिरा. मौसम विभाग के मुताबिक इस सप्ताह में तापमान में 2 से 4 डिग्री गिरावट हो सकती है. पछुआ हवा भी चलेगी जिसके चलते शीतलहर का प्रकोप बढ़ेगा.
सबसे ठंडा रहा सहरसाः मौसम विभाग का मानी तो कल बिहार में सहरसा जिला में सबसे कम तापमान 9.1 डिग्री रहा. गया में न्यूनतम तापमान 14.5 डिग्री रहा जो की सामान्य से 3.8 डिग्री अधिक है. जबकि अधिकतम पर 23.6 डिग्री रहा. भागलपुर का न्यूनतम पर 23 डिग्री रहा. पूर्णिया का पारा न्यूनतम 12 डिग्री दर्ज किया गया. कुछ जिलों में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गयी लेकिन पश्चिमी विक्षोभ के कारण तेजी से गिरावट होने की संभावना है.
पश्चिमी विक्षोभ का असरः मौसम विभाग के अनुसार इस हफ्ते ठंड ज्यादा बढ़ने के आसार है और इसका मुख्य कारण है कि पटना समेत राज्य के दक्षिण पूर्व उत्तरी भागों में घना से लेकर मध्यम स्तर का कोहरा छाए रहने की संभावना है साथ ही पश्चिमी विक्षोंभ के आने के बाद ठंड और बढ़ने के आसार देखने को मिल रहा है फिलहाल उत्तर बिहार में अभी भी घना कोहरा छाया हुआ है और तापमान में लगातार गिरावट देखने को मिल रहा है