पटनाःबिहार में मानसून को लेकर रुक रुककर बारिश हो रही है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 17 अगस्त तक राज्य में बारिश की संभावना है. इसी कड़ी में रविवार को भी कई जिलों में बारिश और वज्रपात की संभावना है. इसको लेकर मौसम विभाग ने कई जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
आज इन जिलों में बारिशः रविवार को बिहार के पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सिवान में सुबह 5 बजे से अगले तीन घंटे कर बारिश की संभावना है. इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. ऑरेंज अलर्ट का मतलब है कि इन जिलों में सामान्य से ज्यादा बारिश होगी. इस दौरान वज्रपात का खतरा और तेज आंधी की उम्मीद है. इसके अलावा सारण और पटना में भी ऑरेंज अलर्ट है.
पूर्वी चंपारण में ऑरेंज अलर्टःऔरंगाबाद, गया, पूर्वी चंपारण, वैशाली, भोजपुर, बक्सर, रोहतास, अरवल, जहानाबाद, गया आदि जिलों के एक या दो भाग में बारिश की प्रबल संभावना है. इस दौरान तेज हवा, वज्रपात आदि की संभावना है. ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की अपील की गयी है. पूर्वी चंपारण में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.