बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सावधान! बिहार के 13 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, 3 जिलों में ऑरेंज अलर्ट, यहां देखें 4 दिनों तक मौसम का हाल - Bihar Weather Update - BIHAR WEATHER UPDATE

Bihar Weather Update : बिहार में अगले 4 दिनों तक मौसम गंभीर बना रहेगा. अगले 4 दिनों तक लगभग पूरे बिहार में बारिश होगी. मौसम विभाग ने ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है. सबसे ज्यादा खतरा वज्रपात का रहेगा. वज्रपात से लोगों को बचने की सलाह दी गई है. पढ़ें पूरी खबर-

Etv Bharat
बिहार में बारिश ही बारिश (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 4, 2024, 6:23 PM IST

Updated : Aug 4, 2024, 6:33 PM IST

पटना: बिहार मौसम विभाग ने बिहार के तीन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. भोजपुर, अरवल और बक्सर में अतिभारी वर्षा की चेतावनी दी गई है. मौसम विभाग की मानें तो अगले दो से तीन घंटे में मेघगर्जन के साथ तेज बारिश होगी. इस बीच 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तूफानी हवा भी चलेगी.

बिहार में बारिश ही बारिश : जबकि भोजपुर के ही कुछ भागों में यलो अलर्ट जारी हुआ है. इसके अलावा अरवल, जहानाबाद, नालंदा, नवादा, शेखपुरा और बांका जिले के कुछ हिस्सों के लिए यलो अलर्ट जारी हुआ है. इस दौरान वज्रपात और तेजहवाओं के साथ बारिश की प्रबल संभावना है. ऐसे में स्थानीय लोगों को खुले में बाहर जाने के दौरान सावधानी बरतनी होगी.

13 जिलों में बारिश के आसार : बिहार के 13 जिलों में बारिश के आसार बन रहे हैं. सबसे ज्यादा असर बक्सर, भोजपुर और अरवल जिले में देखने को मिलेगा. यहां को लोगों को बेहद ही सावधान रहने की जरूरत है. यहां वज्रपात के साथ भारी बारिश और तेज आंधी तूफान का भी खतरा है.

ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी : मौसम विभाग की मानें तो बिहार में अघले तीन दिनों तक बारिश और वज्रपात का खतरा है. 6 से 7 अगस्त तक पूरे बिहार में भारी बारिश और वज्रपात की आशंका जताई गई है. साथ ही पूरे बिहार के लिए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट भी जारी किया है. आखिरी दिन यानी 7 अगस्त से 8 अगस्त के बीच बिहार के गया, नवादा और बांका में ही बारिश को लेकर अलर्ट दिया गया है.

4 दिनों तक बारिश ही बारिश : 4 अगस्त से 5 अगस्त के लिए पश्चिमी बिहार और पूर्वी बिहार में बारिश की चेतवानी जारी की गई है, जिसमें पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान और सारण है जबकि पूर्वी बिहार इलाके में किशनगंज, अररिया, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, खगड़िया, मुंगेर, भागलपुर, बांका और जमुई है. इन जिलों के लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है. शेष जिलों में बारिश को लेकर कोई चेतावनी नहीं है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Aug 4, 2024, 6:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details