पटना: बिहार मौसम विभाग ने बिहार के तीन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. भोजपुर, अरवल और बक्सर में अतिभारी वर्षा की चेतावनी दी गई है. मौसम विभाग की मानें तो अगले दो से तीन घंटे में मेघगर्जन के साथ तेज बारिश होगी. इस बीच 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तूफानी हवा भी चलेगी.
बिहार में बारिश ही बारिश : जबकि भोजपुर के ही कुछ भागों में यलो अलर्ट जारी हुआ है. इसके अलावा अरवल, जहानाबाद, नालंदा, नवादा, शेखपुरा और बांका जिले के कुछ हिस्सों के लिए यलो अलर्ट जारी हुआ है. इस दौरान वज्रपात और तेजहवाओं के साथ बारिश की प्रबल संभावना है. ऐसे में स्थानीय लोगों को खुले में बाहर जाने के दौरान सावधानी बरतनी होगी.
13 जिलों में बारिश के आसार : बिहार के 13 जिलों में बारिश के आसार बन रहे हैं. सबसे ज्यादा असर बक्सर, भोजपुर और अरवल जिले में देखने को मिलेगा. यहां को लोगों को बेहद ही सावधान रहने की जरूरत है. यहां वज्रपात के साथ भारी बारिश और तेज आंधी तूफान का भी खतरा है.