पटनाः बिहार में मानसून कमजोर होने का असर दिखने लगा है. मंगलवार को बिहार में मात्र 2-3 जिलों में केवल हल्की बारिश और बूंदाबांदी की संभावना जतायी गयी है. इसके साथ तापमान में भी वृद्धि दर्ज की जा रही है. इससे एक बार फिर बिहार के लोग गर्मी की चपेट में आने वाले हैं.
इसबार सबसे कम बारिशः बिहार में इसबार भी बारिश रिकॉर्ड नहीं तोड़ पायी. मौसम विज्ञान केंद्र पटना की ओर से जारी रिपोर्ट में पिछले 10 साल में इस साल सबसे कम बारिश हुई. 2014 में 849 एमएम, 2015 में 745, 2016 में 975, 2017 में 937, 2018 में 771, 2019 में 1050, 2020 में 1272, 2021 में 1044, 2022 में 683, 2023 में 760 और 2024 में अब तक 583 एमएम बारिश हुई है.
अगस्त में सबसे कम बारिशः बिहार में इसबार सामान्य से 26 प्रतिशत कम बारिश हुई है. पिछले तीन महीनें का रिकॉर्ड देखें तो जून में 52 प्रतिशत, जुलाई में 29 प्रतिशत और अगस्त में 4 प्रतिशत कम बारिश हुई. मौसम विभाग का कहना है कि सितंबर में नहीं के बरामर बारिश की उम्मीद है. हालांकि कुछ जिलों में हल्की बूंदाबांदी हो जाती है लेकिन इससे खास प्रभाव नहीं पड़ रहा है.