पटनाः बिहार में बारिश की कमी से हर कोई हलकान है. तापमान में गिरावट हो रही है लेकिन बारिश नहीं होने के कारण लोग बेहाल हैं. तीखी धूप और उमस वाली गर्मी से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. एक बार फिर लोग बारिश का इंतजार करने लगे हैं. हालांकि मौसम विभाग के मुताबिक अभी 12 सितंबर तक गर्मी से राहत की कोई उम्मीद नहीं है. इसके बाद बारिश के आसार हैं.
कुछ जिलों में हल्की बारिशः पूर्वानुमान के अनुसार 12 सितंबर तक एक से दो जिला को छोड़कर कहीं भी बारिश के आसर नहीं है. 11 से 12 सितंबर के बीच कैमूर और रोहतास, 12 से 13 के बीच गया, नवादा, जमुई, 13 से 14 सितंबर तक सीतामढ़ी शिवहर और मधुबनी में बारिश की संभावना है. अन्य जिलों में गर्मी से लोगों की परेशानी बढ़ सकती है. पूर्वानुमान के अनुसार अब बारिश की कमी देखने को मिलेगी.
सबसे गर्म जिला रहा सीतामढ़ीः बिहार में बारिश नहीं हो रही है लेकिन तापमान में गिरावट हो रही है. इसके बावजूद लोगों को गर्मी से राहत नहीं है. सोमवार को मौसम विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट में बीते 24 घंटे में सीतामढ़ी सबसे गर्म शहर रहा. सीतामढ़ी के पुपरी में अधिकतम तापमान 38.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो अन्य जिलों में सबसे ज्यादा है. सबसे कम तापमान कटिहार में 33.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
इन जिलों में बढ़ा तापमानः मधुबनी में 33.9, फारबिसगंज में 36.2, किशनगंज में 34.5, अररिया में 35.4, मधेपुरा में 34.4, बक्सर में 36.1, गया में 34.7, नवादा में 34.5 और बांका में 34 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. इन जिलों में तापमान में कोई गिरावट देखने को नहीं मिली. इसके अलावे सभी जिलों में तापमान में गिरावट देखी गई लेकिन गर्मी और उमस बरकरार है.
यह भी पढ़ेंःबरसात के मौसम में भी धधक रहा बिहार, कल झमाझम बारिश के आसार, देखें लेटेस्ट अपडेट - Bihar Rain Alert