पटना : एक तरफ बिहार के ज्यादातर जिलों में गर्मी से लोगों का हाल-बेहाल है. वहीं दूसरी तरफ मौसम विभाग ने बारिश और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग पटना की मानें तो राज्य के 6 जिलों में अगले एक से तीन घंटे तक बारिश होगी. इसके साथ ही वज्रपात का अलर्ट भी जारी किया गया है.
बिहार के 6 जिलों के लोग रहें सावधान :मौसम विभाग का कहना है कि, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, सुपौल, मधुबनी और अररिया जिले को लोगों को सतर्क रहने की आवश्यक्ता है. इन जिलों के कुछ हिस्सों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी, तेज हवा चलेगी. इसके साथ ही वज्रपात की भी संभावना व्यक्त की गई है.
पक्के मकान में शरण लें :इस मौसम को देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों को अलर्ट रहने का आग्रह किया है. कहा गया है कि अगर आवश्यक ना हो तो लोग घरों से नहीं निकलें. जब बिजली चमके और बारिश हो तो बड़े पेड़ या ट्रांसफर्मर के नीचे नहीं खड़ें हो. इसके साथ ही कहा गया है कि अगर कहीं फंस गए हों तो जल्द से जल्द पक्के मकान में शरण लें.
गोपालगंज और दरभंगा में सबसे ज्यादा गर्मी :पिछले 24 घंटे में राज्य के दो जिलों गोपालगंज और दरभंगा में सबसे ज्यादा गर्मी दर्ज की गई. यहां का पारा 40 डिग्री के पार पहुंच गया. हालांकि पूर्णिया, मधुबनी और पश्चिम चंपारण जैसे जिलों में लोगों को राहत भी मिली है. मौसम विभाग का मानना है कि आगामी 72 घंटे में लोगों को ज्यादा राहत मिलेगी.