पटना :बिहार में एक तरफ जहां नदियां उफान पर हैं. वहीं दूसरी तरफ इंद्रदेव भी कुछ ज्यादी ही मेहरबान दिख रहे हैं. राज्य के कई जिलों में बारिश हो रही है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने प्रदेश के 6 जिलों के लिए अलर्ट भी जारी किया है. इसमें से दो जिलों के लिए ऑरेंज और चार जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी हुई है.
पटना समेत 6 जिलों के लिए अलर्ट : जिन जिलों के लिए मौसम विज्ञान केन्द्र पटना ने अलर्ट दिया है उनमें समस्तीपुर, पटना, वैशाली, सिवान, कैमूर और रोहतास शामिल है. इसमें से राजधानी पटना और वैशाली के लिए ऑरेज अलर्ट जारी हुआ है. अन्य चार जिलों को ये अलर्ट पर रखा गया है.
बारिश के साथ वज्रपात की संभावना : मौसम विभाग का साफ कहना है कि आने वाले तीन घंटों में इन जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी. इस दौरान वज्रपात की भी आशंका व्यक्त की गई है. ऐसे में जिले के लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है.
पक्के मकान में शरण लें :मैसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि अगर अतिआवश्यक कार्य ना हो तो घर पर ही रहें. बारिश होने पर किसी बड़े पेड़ या ट्रांसफर्मर के नीचे नहीं खड़े हों. इससे दुर्घटना घट सकती है. अगर बाहर निकले हैं तो तुरंत पक्के की मकान में शरण लें. यही नहीं किसानों को भी मौसम ठीक होने तक खेत नहीं जाने को कहा गया है.