पटना: बिहार में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. राज्य में न्यूनतम तापमान में सर्वाधिकत 5 डिग्री की गिरावट देखने को मिली. रोहतास और बांका में सबसे ज्यादा ठंड है. मौसम विभाग ने 3 से 4 जनवरी तक शीतलहर का लेकर अलर्ट जारी किया है.
बिहार में शीतलहर: 4 जनवरी तक बिहार के कई जिलों में शीतलहर को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. 3 दिसंबर को खगड़िया भागलपुर, मुंगेर, बांका और जमुई को छोड़कर अन्य सभी 33 जिलों में कनकनी वाली ठंड बढेगी. ऐसे में मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की सलाह दी है. इसके अलावे 4 जनवरी को बिहार के पूर्वी-पश्चिमी-उत्तरी इलाके में शीतलहर का अलर्ट है.
बांका और रोहतास में ज्यादा ठंड: मौसम विभाग की ओर से जारी पिछले 24 घंटे की रिपोर्ट में सबसे अधिक ठंड बिहार के बांका और रोहतास में पड़ी. बांका और डेहरा का न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. दिसंबर 2024 के महीने में सबसे कम 5 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया था. बता दें कि कई जिलों में 0.5 से 5 डिग्री सेल्सियस तक तापमान में कमी दर्ज की गयी है.
टोल फ्री नंबर जारी: इधर, आपदा प्रबंधन विभाग ने जनवरी माह में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. जनवरी महीने में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री से कम दर्ज किया जाएगा. आपदा विभाग ने शीतलहर को देखते हुए टॉल फ्री नंबर भी जारी किया है. किसी भी आपात स्थिति में विभाग से संपर्क किया जा सकता है.
यहां करें संपर्क
- हेल्पलाइन नंबर: 0642-2294204/205
- टोल फ्री नंबर: 1070