पटना: राजधानी पटना सहित अन्य जिलों का तापमान लगातार बढ़ने से गर्मी भी बढ़ रही है. तेज धूप और शुष्क पछुआ हवा से पारा लगातार 40°C के आस-पास रिकॉर्ड किया जा रहा है. हालांकि इस बीच मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है. विभाग ने प्रदेश के 8 जिलों में बारिश का पूर्वानुमान जताया है, जिससे तापमान में गिरावट होगी.
इन जिलों में बारिश का अलर्ट: मौसम विभाग के अनुसार इस महीने सात और आठ अप्रैल को पूर्वी व पश्चिम चंपारण, दक्षिणी भागों के पटना सहित रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, गया, नवादा में मेेघ गर्जन के साथ हल्की वर्षा के आसार जताए गए हैं. ऐसे में वर्षा के कारण तापमान में गिरावट के साथ मौसम सामान्य बने रहने के आसार हैं.
किसानों और नाविकों के लिए विशेष अलर्ट: पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक एसके पटेल ने बताया कि 'आज यानी 4 अप्रैल को पछुआ हवा की रफ्तार 15-20 किलोमीटर प्रति घंटे और झोंके के साथ 35 किलोमीटर प्रति घंटे रहने की संभावना है. इस दौरान नदी में नाविकों और उससे यात्रा करने वाले यात्रियों को विशेष सावधानी बरतने कि सलाह दी जाती है.'
बीते 24 घंटे में तापमान:बीते 24 घंटे के भीतर बक्सर जिले के तापमान सर्वाधिक 40.6 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं न्यूनतम तापमान सीतामढ़ी में 16.9 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं राजधानी पटना का अधिकतम तापमान 38.0°C तो न्यूनतम तापमान 22.6°C रहा. जबकि गया का अधिकतम 38.6°C, न्यूनतम 20.0°C, भागलपुर का अधिकतम 37.4°C, न्यूनतम 36.7°C, मुजफ्फरपुर का अधिकतम 35.6°C, न्यूनतम 34.4°C रहा.
ये भी पढ़ें:बिहार में अप्रैल माह से ही गर्मी का प्रकोप बढ़ा, दोपहर में घरों से बाहर निकलना हुआ मुश्किल - Heat Wave In Patna