पटनाःमानसून की विदाई नजदीक है. ऐसे में बिहार में मौसममें बदलाव देखने को मिल रहा है. रविवार को पटना समेत पूरे राज्य में आंधी के साथ बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार रविवार को उत्तर बिहार में कम बारिश होगी लेकिन दक्षिण बिहार में ज्यादा बारिश होगी.
14 जिलों में अलर्ट जारीः पटना सहित 14 जिलों में सामान्य से ज्यादा बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने प्रदेश भर में येलो अलर्ट जारी किया गया है. 6 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 8 जिलों में येलो अलर्ट है. मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार बारिश के दौरान वज्रपात भी हो सकती है. ऐसे में किसानों को सावधानी बरतने की अपील की गयी है.
बिहार में बारिशः मौसम विभाग के अनुसार जमुई, नवादा, गया, औरंगाबाद, अरवल, बांका में एक या दो स्थानों पर बारिश होगी. इसके साथ पटना, रोहतास, कैमूर, जहानाबाद, नालंदा, मुंगेर, भागलपुर आदि जिलों में बारिश की संभावना है. इसके अलावे पटना सहित रोहतास, औरंगाबाद, गया, जमुई, बांका, कटिहार, अरवल, जहानाबाद, दरभंगा, समस्तीपुर, वैशाली, मधुबनी में अगले तीन घंटे में बारिश की संभावना है.
शनिवार से बदला मौसमः बता दें कि शनिवार से ही बिहार में मौसम बदल रहा है. शनिवार की शाम पटना समेत कई जिलों में बारिश हुई. देर शाम समस्तीपुर में बारिश दर्ज की गयी. पटना समेत अन्य जिलों में मध्यम स्तर की बारिश हुई. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली. पिछले एक सप्ताह से बारिश नहीं होने के कारण गर्मी बढ़ी हुई थी.
नवादा में सबसे ज्यादा बारिशः शनिवार को सबसे ज्यादा बारिश नवादा में दर्ज की गयी. नवादा में 53.5 एमएम बारिश हुई. इसके अलावे बेगूसराय में 44.5, दरभंगा में 44.2, भागलपुर में 33, सुपौल में 15.7, शेखपुरा में 15 एमएम बारिश दर्ज की गयी. इसके अलावे अन्य जिलों में बारिश से मौसम सुहावना रहा.
सिवान सबसे गर्म रहाः शनिवार को हुई बारिश से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गयी. सिवान शनिवार को सबसे गर्म जिला रहा. यहां का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावे पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, अररिया, और भोजपुर में गर्मी बरकरार रही. इसके अलावे अन्य सभी जिलों में तापमान में गिरावट दर्ज की गयी. सबसे कम तापमान बांका में 26.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ेंःकल और परसो बिहार में होगी झमाझम बारिश, जानें क्या है मौसम का लेटेस्ट अपडेट - Bihar Weather Update