बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अब लीजिए बारिश का मजा! आज से बिहार में तीन दिनों तक होगी झमाझम बारिश, जानें लेटेस्ट अपडेट - Bihar Weather Update - BIHAR WEATHER UPDATE

Bihar Monsoon Update: बिहार में बहुत जल्द मौसम बदलने वाला है. आज से तीन दिनों तक राज्य के कई जिलों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है. मेघ गर्जन के साथ-साथ वज्रपात की भी संभावना बनी रहेगी. इसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. पढ़ें पूरी खबर.

बिहार मौसम अपडेट
बिहार मौसम अपडेट (Concept Image)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 13, 2024, 7:20 AM IST

पटनाःमानसून की विदाई के कारण बिहार में मौसम बदलने वाला है. एक बार फिर लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी. मौसम विभाग ने शुक्रवार से अगले तीन दिनों तक राज्य में बारिश की संभावना जतायी है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक शुक्रवार से तीन दिनों तक हल्की से मध्यम और कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. इसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है.

बिहार मौसम अपडेट (IMD Social Media)

बिहार में बारिशःमौसम विभान केंद्र पटना की ओर से पूर्वानुमान जारी किया गया है. बिहार के नवादा, गया, जमुई, बांका, मुंगेर, लखीसराय, जिलों में शुक्रवार को मध्यम से भारी दर्जे की बारिश होगी. भारी बारिश और वज्रपात को लेकर इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. 14 और 15 सितंबर को भी बारिश की संभावना है.

बिहार मौसम अपडेट (IMD Social Media)

14 और 15 सितंबर को भी बारिशः 14 सितंबर को कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा, जमुई, बांका, मुंगेर और भागलपुर में बारिश होगी. 15 सितंबर को कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, गया, जहानाबाद, भोजपुर, बक्सर, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय और मुंगेर में बारिश को लेकर येलो अलर्ट है. इन जिलों में बारिश के साथ मेघ गर्जन और वज्रपात की संभावना है.

बिहार मौसम अपडेट (IMD Social Media)

तापमान में बढ़ोतरीः पिछले कई दिनों से बिहार में उमस भरी गर्मी पड़ रही है. गुरुवार को राजधानी समेत कई जिलों में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गयी. राज्य का सबसे गर्म मधुबनी रहा. यहां का अधिकतम तापमान 37.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राजधानी पटना के तापमान में 1.6 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गयी. यहां का अधिकतम तापमान 35.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

इस दिन मानसून विदा होगाः मौसम विभाग के मुताबिक 19 से 25 सितंबर के बीच मानसून विदा हो रहा है. सबसे पहले उत्तर-पश्चिमी इलाकों में मानसून कमजोर होगा. इसके बाद धीरे धीरे 15 अक्टूबर तक मानसून विदा हो जाएगा. बिहार में इसबार सामान्य से ज्यादा बारिश की संभावना जतायी गयी थी लेकिन अनुमान से 27 प्रतिशत कम बारिश हुई. हालांकि मानसून के विदा होने तक बारिश का आंकड़ा बढ़ने का अनुमान है.

यह भी पढ़ेंःबिहार में मौसम ने लिया यू टर्न, 13 जिलों में झमाझम बारिश का अलर्ट - Bihar Weather Forecast

ABOUT THE AUTHOR

...view details