बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में फेंगल का असर! दो दिनों में शीतलहर का बढ़ेगा प्रकोप, जानें लेटेस्ट अपडेट

फेंगल तूफान के कारण बिहार में ठंड की बढ़ोतरी जारी है. पूर्वानुमान के मुताबिक 2 दिनों में कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है.

Bihar Cold Wave
बिहार में ठंड के कारण बेगूसराय में छाए कोहरा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 2, 2024, 9:54 AM IST

पटनाः बिहार में ठंड की लगातार बढ़ोतरी हो रही है. आने वाले दिनों में कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है. इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. अगले 4 से 5 दिनों के बीच मौसम में काफी बदलाव देखने को मिलेगा. न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट आ सकती है. ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की अपील की है.

फेंगल का असरः चक्रवात तूफान फेंगल के कारण सोमवार को आसमान में बादल छाए रहेगा, लेकिन बारिश की संभावना नहीं है. मंगलवार को घना कोहरा के साथ शीतलहर का प्रकोप देखने को मिलेगा. पिछले 24 घंटे की रिपोर्ट के अनुसार रोहतास का डेहरी शहर सबसे ठंडा रहा. यहां का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहा.

बेगूसराय में छाए कोहरा (ETV Bharat)

ठंड बढ़ने का कारणः मौसम विभाग के अनुसार बिहार में ठंड का कारण पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी होना है. इसके अलावे फेंगल तूफान का भी असर दिख रहा है. हालांकि इस तूफान का असर डायरेक्ट नहीं पड़ रहा, क्योंकि यह बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिमी भाग में उठा है. खासकर दक्षिण भारत में इसका असर काफी देखने को मिल रहा है. दक्षिण भारत के तमिलनाडु और केरल में आंधी तूफान के साथ बारिश हो रही है.

प्रमुख शहरों का हालः राजधानी पटना के पिछले 24 घंटे की रिपोर्ट देखें तो मौसम में काफी बदलाव देखने को मिला है. पटना स्थित एयरपोर्ट क्षेत्र में अधिकतम तापमान 26.1 और न्यूनतम तापमान 14.6 डिग्री रहा. इसके अलावे मुजफ्फरपुर का न्यूनतम तापमान 15.1, दरभंगा में 14, भागलपुर में 13.7, गया में 13.1 डिग्री न्यूनतम तापमान रहा. बेगूसराय का तापमान 15.9 डिग्री रहा, लेकिन सुबह से ही कोहरा छाए रहा. कोहरे के कारण विजिबिलिटी जीरो रहा.

यह भी पढ़ेंःक्या बिहार में भी तबाही मचाएगा 'फेंगल तूफान'? सीमावर्ती जिलों में बदलेगा मौसम

ABOUT THE AUTHOR

...view details