पटना: बिहार में इसी साल विधानसभा का चुनावहोना है. इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने तैयारी शुरू कर दी है. नए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल करने के लिए निर्वाचन आयोग ने अभियान चलाने के बाद फाइनल लिस्ट जारी कर दी है. 1 जनवरी 2025 के आधार पर ये अंतिम सूची तैयार की गई है.
7 करोड़ से अधिक मतदाता करेंगे फैसला: सभी 243 विधानसभा क्षेत्र के लिए जारी मतदाता सूची के मुताबिक राज्य में कुल मतदाताओं की संख्या 7 करोड़ 80 लाख 22933 हैं. इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 4 करोड़ 7 लाख 63 हजार 352 और महिला मतदाता की संख्या 3 करोड़ 72 लाख 57 हजार 477 है. वहीं तृतीय लिंग के मतदाताओं की संख्या 2 हजार 104 हैं. ये ही मतदाता इस चुनाव में नई सरकार का फैसला करेंगे.
7 लाख से ज्यादा नए वोटर जुड़े:निर्वाचन आयोग ने ओर से मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन 29 अक्टूबर को किया था. जिसमें बिहार में 7 करोड़ 72 लाख 28642 मतदाता थे. उसके बाद 23 और 24 नवंबर को मतदाता सूची में नाम प्रशासन के लिए विशेष अभियान भी चलाया गया और 1 जनवरी के आधार पर बिहार के 243 विधानसभा के लिए जो नई मतदाता सूची जारी की गई है, उसमें 29 अक्टूबर को जारी सूची से 7 लाख 94 हजार 466 वोटर अधिक हैं.