पटना :बिहार में ट्रांसफर का इंतजार कर रहे शिक्षकों के सब्र का बांध अब टूट रहा है. ट्रांसफर का इंतजार कर रहे 1.90 लाख शिक्षकों का आक्रोश अब बढ़ने लगा है. 15 दिसंबर तक शिक्षा विभाग की ओर से स्थानांतरण के लिए जो आवेदन आमंत्रित किए गए, उसमें महज 35 नियमित शिक्षकों को ही अब तक स्थानांतरण हुआ है.
स्थानांतरण की इंतजार में बैठे लाखों शिक्षक :शिक्षा विभाग ने पूर्व में कहा था कि 7 जनवरी तक शिक्षकों का स्थानांतरण कर दिया जाएगा, लेकिन लाखों शिक्षक स्थानांतरण की इंतजार में बैठे हुए हैं. ऐसे में स्थानांतरण का इंतजार कर रहे शिक्षक आज मंगलवार को अपना विरोध जताते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर #BiharTeachersNeedTransfer ट्रेंड कराएंगे.
शाम 5:00 बजे से ट्रेंड करेगा अभियान :बिहार शिक्षक मंच के सह अध्यक्ष सौरभ कुमार ने बताया कि, बिहार में शिक्षकों के ट्रांसफर को लेकर शिक्षा विभाग के सुस्ती के खिलाफ एक बार फिर शिक्षकों का गुस्सा फूटने लगा है. शिक्षा विभाग शिक्षकों से ट्रांसफर के नाम पर दो से तीन बार आवेदन ले चुका है. लेकिन ट्रांसफर कब तक होगा यह शिक्षकों को अब तक पता नहीं है. इसी के खिलाफ शिक्षकों ने बिहार शिक्षक मंच के ऑनलाइन आंदोलन के आह्वान पर ट्विटर ( X ) पर आज शाम 5 बजे से #BiharTeachersNeedTransfer पर ट्वीट कर अपनी बात रखेंगे.
''बीपीएससी TRE से बहाल शिक्षक हो या सक्षमता पास शिक्षक, सभी ट्रांसफर का इंतजार कर रहे हैं. हद की बात तो ये है की सक्षमता पास शिक्षक जो अब विशिष्ट बन गये है, उन्होंने तो तीन बार अपने ट्रांसफर का आवेदन भी किया लेकिन अलग अलग कारणों से अंत समय में नियम बदल दिया गया. 35 शिक्षकों का ट्रांसफर हुआ तो उसमें भी पूर्व के नियमित शिक्षक ही थे. आवेदन करते समय सभी शिक्षकों से आवेदन आमंत्रित किए गए लेकिन नियमित शिक्षकों के आवेदन पर ही विचार किया गया.''- सौरभ कुमार, बिहार शिक्षक मंच के सह अध्यक्ष