बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'काटी रात मैंने..' बिहार की परीक्षा में छात्रों का अजब गजब जवाब - Bihar Schools Exam - BIHAR SCHOOLS EXAM

Students Wrote Songs: बिहार के सरकारी स्कूल के छात्रों ने अर्धवार्षिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं में अजब-गजब जवाब दिया है.

Bihar Schools Exam
बिहार में परीक्षा में छात्रों का अजब जवाब (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 4, 2024, 10:43 AM IST

Updated : Oct 4, 2024, 10:54 AM IST

पटना:प्रदेश के सरकारी विद्यालयों में हाल ही में अर्धवार्षिक परीक्षाएं संपन्न हुई है. 18 सितंबर से 26 सितंबर तक चली अर्धवार्षिक परीक्षा का मूल्यांकन कार्य भी लगभग समाप्ति पर है. कल 5 अक्टूबर को सरकारी विद्यालयों में परीक्षा का रिजल्ट वितरण किया जाना है. लेकिन इस बार परीक्षा में बच्चों ने प्रश्न पत्र का उत्तर लिखने में गजब गजब बात लिख दिया है.

छात्रों ने दिया अजब-गजब जवाब:किसी ने गाना लिख दिया है तो किसी ने शायरी लिख दी है और किसी ने डायलॉग बाजी की है. यह सभी उत्तर पुस्तिकाएं इन दिनों शिक्षकों से संबंधित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी वायरल हो रही है. हालांकि कहीं के कोई अधिकारी इसकी पुष्टि नहीं कर रहे हैं कि यह कहां की उत्तर पुस्तिका है.

'RJD परिवार से हैं':दरअसल इस बार अर्धवार्षिक परीक्षा में विद्यालय के शिक्षकों को नजदीकी विद्यालय में जाकर विक्षक का काम करना था. विद्यालय के बच्चों के उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन दूसरे विद्यालय के शिक्षकों द्वारा किया जाना था. यह हुआ भी है. इसी क्रम में शिक्षकों के पास उत्तर पुस्तिका जांचने के क्रम में जब बच्चों के उत्तर पुस्तिका खुले तो शिक्षकों के होश उड़ गए.

शिक्षकों ने देखा कि कुछ बच्चों ने प्रश्नों के उत्तर लिखते समय प्रश्न के उत्तर के बजाय कुछ का कुछ लिख दिया है. एक छात्र ने इस प्रश्न का उत्तर कि यदि आप कलिंग युद्ध के समय अशोक की जगह होते तो क्या करते, इस पर लिख दिया है कि 'RJD परिवार से है. हम यादव किसी से डरते नहीं है.

किसी ने लिखा गाना तो किसी ने शायरी:उत्तर पुस्तिका के कोड LO04HI02/ LIO4HI03 में एक छात्र ने किन्ही दो प्रश्नों के उत्तर में 'झूठी खाई थी कसम तू निभाई नहीं' पूरा गाना लिख दिया है. ऐसे ही एक अलग छात्र ने अलग उत्तर पुस्तिका के कोड में दीर्घ उत्तरीय प्रश्न में आशिकी के शायरी लिख दिए हैं. लड़का लिखता है कि 'पत्ता हिलता नहीं हवा हिला देती है, लड़का बिगड़ता नहीं लड़कियां बिगाड़ देती है'. ईटीवी भारत ऐसे किसी भी उत्तर पुस्तिका की पुष्टि नहीं कर रहा है क्योंकि सभी उत्तर पुस्तिकाओं में प्रश्नों का कुछ का कुछ लिखे हुए जवाब हैं, लेकिन बच्चों का नाम और विद्यालय का पता उत्तर पुस्तिका में नहीं है.

प्रश्न इसी बार के लेकिन कहां की पुष्टि नहीं: हालांकि बिहार विद्यालय अध्यापक संघ के अध्यक्ष अमित विक्रम का कहना है कि प्रश्न इसी बार के हैं यह तय है. इस बार के प्रश्न पत्र विभाग की ओर से स्कूलों तक गए थे और सभी शिक्षकों ने प्रश्न पत्र को पढ़ा है. जो वायरल हो रहे हैं उत्तर पुस्तिका उसके प्रश्न इसी अर्धवार्षिक परीक्षा के हैं.

"यह उत्तर पुस्तिका किस जिले के हैं और किस विद्यालय के हैं, इसकी कोई पुष्टि नहीं है."-अमित विक्रम,अध्यक्ष,बिहार विद्यालय अध्यापक संघ

"सोशल मीडिया पर कुछ उत्तर पुस्तिका वायरल हो रहे हैं लेकिन पटना जिले के यह नहीं है. संज्ञान में ऐसा कुछ भी नहीं आया है."-संजय कुमार ,पटना जिला शिक्षा पदाधिकारी

ये भी पढ़ें

अंग्रेजी प्रश्नपत्र में बवाल: बिहार के स्कूल परीक्षा में कश्मीर को बताया गया अलग देश

Last Updated : Oct 4, 2024, 10:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details